
Who said and why... आंगनबाड़ी के बच्चों को सरकारी स्कूल में देते हो सबसे खराब कमरा
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ने कहा
चूरू. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है। अधिकारी आपसी सामंजस्य से काम करते हुए सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के विकास के लिए अधिकारियों से प्लान भी मांगा। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप हमारे केन्द्रों के बच्चों को स्कूल में सबसे खराब कमरा देते हैं। इस पर आपको ध्यान देना चाहिए। इन बच्चों को भी सरकारी स्कूल के बच्चों की तरह तमाम सुविधाए मिलनी चाहिए ताकि इनका भी बेहतर विकास हो सके। मंत्री शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को उसके लिए संचालित सरकारी योजना का लाभ मिले। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चे देश का भविष्य है, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन बच्चों को गुणवत्ता युक्त पोषाहार मिले। उन्होंने उत्कर्ष योजना में मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, नि:शुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के बारे में फीडबैक लिया। जलदाय विभाग के एसई जेआर नायक से कहा कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने सीडीईओ संतोष महर्षि से कहा कि स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कक्ष अलॉट करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अक्षय तृतीया पर बाल विवाह नहीं हो, इसके लिए मॉनीटङ्क्षरग रखें। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिगंत, सीईओ रामनिवास जाट, आईसीडीएस डीडी सीमा सोनगरा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, मुख्य आयोजना अधिकारी जगदीश जांगिड़, श्रम कल्याण अधिकारी महेंद्र ङ्क्षसह राठौड़ सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश का सर्किट हाउस में स्वागत किया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक सीता शर्मा, चंद्रकला शर्मा, कंचन शर्मा, जयकौर चौधरी, ज्योति वर्मा, सुदेश कंवर, सुशीला, सुलोचना व गायत्री आदि उपस्थित थीं। सीडीपीओ सीमा सोनगरा मौजूद थी। वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष विशेष बजाड़ के नेतृत्व में विधि विधार्थियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान छात्रहित में विधि महाविद्यालय से जुड़ी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत करने, 5 वर्षीय लॉ पाठयक्रम शुरू करने, गल्र्स हॉस्टल बनाने, महिला प्राध्यापक की नियुक्ति करने आदि मांग की। मंत्री उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
Published on:
30 Apr 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
