
काबुल : अफगानिस्तान की टीम विंडीज के खिलाफ वलडे, टी-20 और टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंच गई है, जबकि 31 अक्टूबर को विंडीज की टीम आएगी। इस बीच यह बड़ी खबर मिली है कि अफगानिस्तान के 18 साल स्टार युवा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने सगाई कर ली है। उनके सगाई की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि इस विषय में न तो मुजीब ने और ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है।
सगाई कर सबको चौंकाया
मुजीब जैसे अपने दूसरा से बल्लेबाजों को छकाते हैं, ठीक वैसे ही 18 साल की उम्र में सगाई कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। जैसे ही सोशल मीडिया के जरिये मुजीब की सगाई की खबर मिली, सब चकित रह गए, क्योंकि पहले से किसी को भी ऐसी कोई भनक नहीं लगी थी। सगाई के बाद भी उन्होंने चुप्पी साध रखी थी। वह तो सोशल मीडिया पर उनको दी गई बधाई की एक ट्वीट से लोगों को पता चला कि उन्होंने सगाई कर ली है।
अफगानी पत्रकार ने किया ट्वीट
मुजीब की सगाई का लोगों को तब पता चला, जब एक अफगानी पत्रकार एम इब्राहिम मोमांद ने ट्वीट कर मुजीब को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऑफ स्पिनर सनसनी मुजीब को सगाई की बधाई। भाई आपको ढेर सारी बधाइयां और आने वाले नए और बेहद शानदार जिंदगी की शुभकामनाएं।
राशिद के साथ मिलकर बनाते हैं खतरनाक जोड़ी
मुजीब उर रहमान को बेहद खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। वह टीम के युवा कप्तान राशिद खान के साथ मिलकर बेहद खतरनाक जोड़ी बनाते हैं और दुनिया भर के बल्लेबाज इन दोनों की फिरकी की धुन पर नाचते नजर आते हैं। मुजीब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के साथ ही दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए आतंक बन गए हैं।
ऐसा है मुजीब का करियर
महज 18 साल में ही मुजीब अपनी टीम की तरफ से 37 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं और क्रमश: 58 तथा 18 विकेट हैं। अफगानिस्तान टीम के अलावा देश के अंडर 19 टीम की ओर से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हैं। वह सगाई के बाद आज ही विंडीज के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए लखनऊ आए हैं। बता दें कि पांच नवंबर से एक दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने वाले इस सीरीज में अफगानिस्तान को तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलना है।
Updated on:
29 Oct 2019 05:07 pm
Published on:
29 Oct 2019 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
