
Abhimanyu Mithun
Road Safety World Series T20 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीरीज सीजन 2 की शुरुआत 10 सितंबर को हो चुकी है और यह टूर्नामेंट 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं इंडिया लीजेंड्स की कमान इस बार सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं। वहीं अपने पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। बरहाल इस टूर्नामेंट में विश्व के कई पूर्व दिग्गज और उम्र दराज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं लेकिन फिर भी 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से उम्र में छोटे हैं। लेकिन फिर भी संन्यास ले कर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने को मजबूर है। तो कौन हैं वे दो खिलाड़ी जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
1) अभिमन्यु मिथुन:
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन अभी मात्र 32 साल के ही हैं और वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे हैं। वह विराट कोहली से लगभग डेढ़ साल छोटे हैं लेकिन फिर भी उन्हें संन्यास लेकर यह टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा है। वह इंडिया लीजेंड का हिस्सा है। मिथुन भारत के लिए 4 टेस्ट, 5 ओडीआई मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 9 और 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 16 आईपीएल मुकाबले में मिथुन ने कुल 7 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: टी-20 क्रिकेट में कौन है बेहतर संजू सैमसन या ऋषभ पंत?
2) अबुल हसन:
बांग्लादेश के पूर्व बॉलिंग ऑल राउंडर अबुल हसन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए मजबूर है। बता दें कि अब उनकी उम्र अभी मात्र 30 साल 1 महीने और 9 दिन की है और वह विराट कोहली से लगभग 3 साल छोटे हैं। वह बांग्लादेश लीजेंड्स का हिस्सा है। हसन बांग्लादेश के लिए 3 टेस्ट, 7 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: बांग्लादेश ने इस धुरंदर खिलाडी को किया टीम से बाहर
Updated on:
14 Sept 2022 05:30 pm
Published on:
14 Sept 2022 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
