
टीम इंडिया रच सकती है इतिहास।
India vs England t20 world cup 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे पर एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वालीफायर में टीम इंडिया टॉप पर रही है। अब भारतीय टीम का सीधा मुकाबला एडिलेड के ग्राउंड पर 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा, जबकि इससे पहले 9 नवंबर को न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुँच चुकी है। भारतीय टीम से सेमीफाइनल में भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराए जाने की उम्मीद है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर एक बार फिर इतिहास रचने का मौका होगा।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को हराकर अगर फाइनल में प्रवेश करती है तो वह फाइनल में सबसे अधिक तीन बार पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2007 में जीता था। हालांकि उसके बाद भारतीय टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद 2014 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी और श्रीलंका से हार गई थी। भारत के साथ ही पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम भी दो-दो बार फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप में अभी तक तक तीन मैच खेले हैं। इन तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने दो मैच तो इंग्लैंड की टीम एक मैच जीती है। इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी रहा है। 2007 के वर्ल्ड में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 18 रन से जीती थी। जबकि 2009 में टीम इंडिया महज 3 रन से हार गई थी।
2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चला था रोहित का बल्ला
2012 में तीसरी बार दोनों का आमना-सामना हुआ। उस मैच में भारतीय टीम ने 90 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में पर 55 रन की शानदार पारी खेली थी। जबकि विराट कोहली ने 32 गेंद पर 40 तो गौतम गंभीर ने 38 गेंद पर 45 रन बनाए थे। बता दें कि इंग्लैंड की ओर से अभी तक वर्ल्ड कम में 200 रन का उच्चतक स्कोर बनाया गया है। वहीं भारत ने 218 रन का उच्चतम स्कोर बनाया है। इस तरह हर लिहाज से भारतीय टीम के आंकड़ जबरदस्त हैं।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार से डरे पाकिस्तानी गेंदबाज, बोले- ये किसी और दुनिया से आया है
एडिलेड की पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में 10 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से ये मैच खेला जाएगा। एडिलेड की पिच पर अभी तक औसत स्कोर 160-165 रन का है। इस तरह यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतते हैं तो उन्हें पहले गेंदबाजी को चुनना चाहिए, क्योंकि यह पिच गेंदबाजों को मददगार साबित हुई है। एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप के तहत एडिलेड में खेले गए पिछले 5 मैच
1. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 6 नवंबर को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 127 रन बनाए थे। इस मैच में रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
2. नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 6 नवंबर को ही खेले गए मैच में नीदरलैंड 158 रन का लक्ष्य दिया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 145 रन पर सिमट गई और नीदरलैंड ने 13 रन से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
3. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 168 रन बनाए थे, लेकिन अफगानिस्तान की टीम बेहद करीबी मुकाबले में 4 रन से हार गई।
4. आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 नवंबर को ही खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने 185 रन बनाए थे, लेकिन आयरलैंड महज 150 रन ही बना सकी।
5. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को हुए मुकाबले में भारत ने 185 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम 145 रन ही बना सकी। इस मैच में डीएलएस मेथड से भारतीय टीम 5 रन से जीती।
यह भी पढ़े - भारत की जीत में विलेन बन रहे इस खिलाड़ी की सेमीफाइनल से छुट्टी तय
Updated on:
10 Nov 2022 09:08 am
Published on:
07 Nov 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
