
ये रहे दिग्गज गेंदबाज
क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। खासतौर पर बल्लेबाज धमाल मचाते हैं। क्रिकेट में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। गेंदबाजों ने भी कई कीर्तिमान स्थापित किए है। कई गेंदबाज आए और गए लेकिन कुछ ऐसा रहे जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी। इन गेंदबाजों को खेलना किसी के लिए भी मुश्किल रहा। कुछ ऐसे धुरंधर गेंदबाज रहे जिनकी गेंदों पर कोई भी बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाए। ऐसे ही कुछ गेंदबाजों के बारे में आपको बताते हैं।
1) डेरेक प्रिंगल
इंग्लैंड के इस गेंदबाज का नाम कोई नहीं भूल सकता है। बहुत ही खतरनाक गेंदबाज प्रिंगल माने जाते थे। प्रिंगल ने वैसे अपने करियर की शुरूआत बल्लेबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में वो गेंदबाज बन गए। इंग्लैंड की तरफ से प्रिंगल ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं। प्रिंगल ने अपने करियर में कुल5 हजार 287 गेंद फेंकी और 70 विकेट हासिल किए। सबसे खास बात ये हैं कि कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंद पर सिक्स नहीं लगा पाया।
2) मुदस्सर नजर
नजर का पाकिस्तान के लिए क्रिकेट करियर शानदार रहा। पाकिस्तान के लिए नजर ने 76 टेस्ट और 112 वनडे मैच खेले थे। बतौर गेंदबाज नजर ने टेस्ट में कुल 5867 गेंदे फेंकी। बहुत ही खतरनाक गेंदबाज वो थे और उनकी गेंद पर कोई भी सिक्स नहीं जड़ पाया। अपने करियर में उन्होंने ये बहुत बड़ी उपल्बिध हासिल की थी।
3) नील हेवक
हेवक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नील हेवक ने साल 1963 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 27 टेस्ट मैच खेले थे। 145 प्रथम श्रेणी मैच भी उन्होंने खेले थे। इस दौरान उन्होंने 6 हजार 987 गेंद फेंकीं और उनकी गेंदों पर भी कोई बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया।
ये भी पढ़ें- 10 महीने बाद WWE में तबाही मचाएंगे दिग्गज John Cena, रिंग में वापसी का हुआ जबरदस्त ऐलान
Published on:
07 Jun 2022 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
