
Jhulan Goswami
Jhulan Goswami Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है। यह वनडे सीरीज झूलन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की आखिरी वनडे सीरीज है। और टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज 2-0 से जीत कर झूलन को शानदार तोहफा दिया है। अपने करियर के दौरान झूलन ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की और बंगाल के साथ-साथ भारत का मान विश्व भर में बढ़ाया।
चकडा एक्सप्रेस के बारे में कहा जाता है कि वह क्रिकेट के पीछे इतनी दीवानी थी कि बंगाल में अपने होम टाउन चकडा से लोकल ट्रेन में 2 घंटे की यात्रा तय करने के बाद वह कोलकाता में प्रैक्टिस करने हफ्ते में तीन बार पहुंचती थी। और यह उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम था कि वह भारत की एक दिग्गज खिलाड़ी बनने में सफल रही है। जानिए उनके बारे में 3 महत्वपूर्ण बातें
1) ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताना:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जब विदेशी सरजमीं इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी तो इस सीरीज को जिताने में झूलन गोस्वामी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साल 2002 में टनटन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: मोहाली के PCA स्टेडियम में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
2) 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बीच टेस्ट क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड और ऐतिहासिक साझेदारी हुई है। उन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में टनटन के मैदान पर मिताली के साथ सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 157 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में मिताली राज (214) ने महिला टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया था
3) अर्जुन अवार्ड और पदम श्री से संमानित:
क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते झूलन गोस्वामी को साल 2010 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया और इसके 2 साल बाद ही उन्हें पदम श्री से भी सम्मानित किया गया। साथ ही भारत में महिला सशक्तिकरण की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इसके साथ ही वह महिला क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई है। आज जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला तब उनकी उम्र 39 साल 297 दिन है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी अब भी खेल सकते हैं T20 वर्ल्ड कप, जानें कैसे
Updated on:
24 Sept 2022 12:26 pm
Published on:
18 Sept 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
