20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T-20 मैच में कप्तान Rishabh Pant द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां

दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के ऊपर बड़ी जीत हासिल की। कप्तान पंत ने इस बार भी कुछ खराब फैसले लिए। अगर ये 3 बड़ी गलती पंत ने नहीं की होती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

2 min read
Google source verification
3 mistake rishabh pant captaincy against south africa ind vs sa 2nd t20

टीम इंडिया को मिली हार

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने अब 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कुछ फैसलों पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। बतौर कप्तान टीम इंडिया में पंत की शुरुआत खराब रही है। पंत द्वारा लिए गए तीन फैसले टीम के ऊपर भारी पड़ गए। आइए जानते हैं दूसरे टी-20 में क्या गलतियां रही।

1) अक्षर पटेल ने की सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी

पहले टी-20 मैच में पंत ने युजवेंद्र चहल को सिर्फ दो ओवर दिए थे। दूसरे टी-20 मैच में पिच स्पिनर्स के लिए अच्छी लग रही थी। ऐसे में अक्षर पटेल को सिर्फ एक ही ओवर दिया गया। पटेल के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया। उन्हें 6वें नंबर पर भेज दिया गया। अगर एक ऑलराउंडर के रूप में पटेल को प्लेइंग इलेवन में खिलाना था तो फिर कोई और विकप्ल ढूंढा जा सकता था। ये बहुत बड़ी गलती इस बार पंत ने की।

2) कार्तिक की 7वें नंबर पर बल्लेबाजी

दिनेश कार्तिक इस टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। दूसरे टी-20 में उन्होंने अंतिम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पंत ने इस बार उन्हें 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। पंत ने दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को मौका दिया और वो 11 गेंदों पर 10 रन ही बना सके। कार्तिक ने 21 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। कार्तिक को अगर पहले भेजा होता तो स्कोर बोर्ड में और भी रन जुड़ जाते।

ये भी पढ़ें- 4 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेकर इतिहास रचा


3) युजवेंद्र चहल का एक बार फिर गलत तरह से प्रयोग

पहले टी-20 में चहल को पंत ने सिर्फ दो ही ओवर कराए। दूसरे टी-20 में अफ्रीका को आखिरी 5 ओवर में मैच जीतने के लिए 34 रनों की जरूरत थी। पंत यहां पर किसी तेज गेंदबाज का इस्तेमाल कर रन रोक सकते थे लेकिन उन्होंने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी दी। चहल के 16वें ओवर में 23 रन आए और मैच पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की तरफ चला गया।