
IPL 2025 Mega Auction: मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का सीजन बेहद निराशाजनक रहा था, क्योंकि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। नतीजतन, आगामी IPL 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करके नए सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। एमआई में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के बने रहने की उम्मीद है तो फ्रेंचाइजी कुछ ऐसे विदेशी खिलाडि़यों को मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी, जो टीम के कमजोर पक्ष को मजबूती प्रदान कर सकें। ऐसे में एमआई के निशाने तीन विदेशी खिलाड़ी जरूर होंगे। आइये आपको भी बताते हैं ये तीन खिलाड़ी कौन हैं और एमआई क्यों इन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी?
एमआई इस बार ईशान किशन को रिटेन नहीं करना चाहेगी। इस जगह को भरने के लिए वह मेगा ऑक्शन में किसी विदेशी खिलाड़ी को तलाश सकती है और वह हो सकते हैं कुसल मेंडिस, जो कि शानदार फॉर्म में हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे। हालांकि, इस बार उन्हें डील मिल सकती है, क्योंकि एमआई को ऐसे विकेटकीपर की जरूरत होगी, जो बल्लेबाजी भी दमदार कर सके।
कुछ रिपोर्ट आ रही हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 सीजन के लिए ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं करेगा। इसलिए एमआई उनके लिए बोली लगाने पर विचार कर सकता है, क्योंकि वह मैच विनर हैं। मैक्सवेल में किसी भी समय मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं और वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं।
एडम ज़म्पा भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें एमआई अपने लक्ष्य में रख सकता है, क्योंकि उन्हें अपनी टीम में एक बेहतरीन स्पिनर की जरूरत है। ज़म्पा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार फॉर्म में हैं और एमआई के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में 2020 में खेला था और पिछले साल उन्होंने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था।
Published on:
05 Oct 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
