1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले 5 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज

5 Indian Batsman with Most Sixes in Test Cricket: भारत के लिए सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है, वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी है। जबकि तीसरे पायदान पर भारत के मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा हैं। जिनके पास इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है।

2 min read
Google source verification
5-indian-batsman-with-most-sixes-in-test-cricket.jpg

5 Indian Batsman with Most Sixes in Test Cricket: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के तहत भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट के उन दिग्‍गजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने भारत के लिए सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाए हैं। इनमें सबसे पहला नाम है सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग का, जिन्‍हें विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के लिए जाना जाता है। वहीं, दूसरा नाम भारत के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी का है। जबकि तीसरे पायदान पर भारत के मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा हैं। जिनके पास इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है।

1- वीरेंद्र सहवाग


भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर में 104 मैच खेलते हुए 91 छक्‍के लगाए हैं।

2- एमएस धोनी


टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। भारत को सबसे ज्‍यादा आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी ने अपने टेस्‍ट करियर में 90 मैच खेलकर 78 छक्‍के लगाए।

3- रोहित शर्मा


टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले मौजूदा भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने अब तक कुल 56 टेस्‍ट खेले हैं और उनके नाम 77 छक्‍के दर्ज हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़कर पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं।

4- सचिन तेंदुलकर


भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने वाले बल्‍लेबाज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्‍ट मुकाबलों में 69 छक्‍के जड़े।

5- कपिल देव


टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व महान कप्‍तान कपिल देव हैं, जिनकी कप्‍तानी में ही भारत ने पहला वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था। कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर में 31 टेस्‍ट खेलते हुए 61 छक्‍के उड़ाए थे।