1) रोहित शर्मा- भारत
लिस्ट में टॉप पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है। रोहित शर्मा अभी तक 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कुछ साल पहले ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। खास बात ये हैं कि भारत में 100 से ज्यादा इटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी रोहित शर्मा है। धोनी 98 मैच खेल चुके हैं। रोहित अभी तक 125 मुकाबलों में 3313 रन बना चुके हैं।

2) शोएब मलिक- पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है शोएब मलिक 124 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। मलिक के नाम 2435 रन है। इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए है। मलिक अब टी-20 मैच कम खेलते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो वो शायद रोहित से आगे नहीं निकल पाएंगे।
ये भी पढ़ें- 2006 में पहला T-20 मैच खेलने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया

3) मोहम्मद हफीज- पाकिस्तान
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज 119 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम 2514 रन दर्ज है। इसके अलावा वो 61 विकेट भी ले चुके हैं। पाकिस्तान के लिए हफीज ने टी-20 मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।

4) इयोन मोर्गन- इंग्लैंड
मोर्गन अभी तक 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अभी भी वो इंग्लैंड टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वो जरूर आने वाले समय में हफीज और शोएब मलिक को पीछे कर सकते हैं। मोर्गन अभी तक 2458 रन टी-20 इंटरनेशनल में बना चुके हैं।

5) महमूदुल्लाह- बांग्लादेश
महमूदुल्लाह भी इस लिस्ट में शामिल है। वो अभी तक 115 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। आने वाले समय में मोर्गन और महमूदुल्लाह के बीच आगे बढ़ने की टक्कर देखने को मिल सकती है। महमूदुल्लाह अभी तक 2001 रन बना चुके हैं और उन्होंने 37 विकेट भी हासिल किए है।
