
वर्ल्ड कप 2023 कई मायनों में यादगार रहा। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी ऐसे थे जो अपना पहला विश्व कप खेलने उतरे थे, लेकिन उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएट्जे, नूर अहमद, अब्दुल्ला शफीक व रहमतुल्ला गुरबाज ने साबित कर दिखाया कि उनमें भविष्य का स्टार बनने का दमखम है। आईये नजर डालते हैं विश्व कप 2023 में आकर्षण का केंद्र बने इन पांच युवा खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर...
1. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड): 10 मैच, 578 रन, 03 शतक, 02 अर्धशतक
भारतीय मूल के इस कीवी ओपनर ने अपने नाम को सार्थक किया। भारत के दो दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर इनके पिता ने रचिन नाम रखा था। रचिन ने अपने पहले ही विश्व कप में धूम मचा दी, वह भी अपने पूर्वजों की धरती पर। 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से तीन विकेट भी हासिल किए हैं।
2. गेराल्ड कोएट्जे (द.अफ्रीका): 08 मैच, 20 विकेट, 44 पर 4 बेस्ट, 6.23 इकोनॉमी रेट
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। 23 साल के गेराल्ड ने इस विश्व कप में आठ मैच खेले और 19.80 के औसत से 20 विकेट चटकाए। वे इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को खूब छकाया।
3. नूर अहम (अफगानिस्तान): 04 मैच, 05 विकेट, 49 पर 3 बेस्ट, 4.78 इकोनॉमी रेट
अफगानिस्तान के नूर अहमद महज 18 साल के हैं लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी का आइपीएल के बाद विश्व कप में भी लोहा मनवाया है। बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर ने विश्व कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए और यह दिखाया कि वे अफगानिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजी के भविष्य हैं।
4. अब्दुल्ला शफीक (पाकिस्तान): 08 मैच, 336 रन, 01 शतक, 03 अर्धशतक
शुरुआती मैच में फखर जमां की नाकामी के कारण मिले मौके को 23 साल के इस ओपनर ने बखूबी भुनाया। विश्व कप के अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया। आक्रामक और रक्षात्मक, दोनों ही अंदाज में बैटिंग करने में सक्षम हैं। वे इस विश्व कप में पाकिस्तान के दूसरे शीर्ष स्कोरर बल्लेबाज रहे।
5. मार्को जेनसन (द.अफ्रीका): 09 मैच, 157 रन, 17 विकेट, 31 पर 3 बेस्ट
23 साल के मार्को जेनसन ने टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गेंद और बल्ले, दोनों से उन्होंने छाप छोड़ी है। वे टीम की ओर से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। अपने ऊंचे कद के कारण जेनसन गेंदों को उछाल देने में सफल रहे हैं।
Published on:
20 Nov 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
