
आज होंगे जबरदस्त मुकाबले
AAJ ke match: खेल जगत में आज बहुत कुछ होने वाला है। सभी की नजरें टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे और फाइनल मुकाबले पर होंगी। पहला मुकाबला भारत ने जीता था और दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है तो इस बार बहुत मजा आएगा। भारतीय शटलर पीवी सिंधु आज सिंगापुर ओपन फाइनल में बहुत बड़ा इतिहास रच सकती है। उनके ऊपर भी भारतीय फैंस की नजरें होंगी। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में आसानी से जीत हासिल कर ली थी। ये दो बड़े इवेंट आज भारतीय फैंस के लिए बहुत खास होंगे। यानी की आज फैंस को जीत का तोहफा खिलाड़ी दे सकते हैं।
क्रिकेट में आज क्या-क्या होगा?
- भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा और अंतिम मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमाचंक होगा क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। विराट कोहली इस बार रन बना पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी। दोपहर 3.30 बजे से ये मैच शुरू होगा और इसे आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव में देख सकते हैं।
- पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भी पहले टेस्ट का दूसरा दिन होगा। पहला दिन दोनों टीमों के लिए काफी अच्छा रहा। श्रीलंका अपनी पहली पारी में सिर्फ 222 पर आउट हो गई। वहीं पाकिस्तान ने भी दो विकेट अपने जल्दी गंवा दिए। सुबह 10 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा। इस मैच को आप फैनकोड पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली की आलोचना कर रहे फैंस और क्रिकेटर्स को शोएब अख्तर ने दिया करारा जवाब
- ICC Mens T20 World Cup Qualifier B 2022 में भी प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंंगे। युगांडा vs हांगकांग, जर्सी vs सिंगापुर के बीच मुकाबला 12.30 दिन में शुरू होगा। इस मैच को आप फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा पपुआ न्यू गुनिया vs यूएस, जिम्बाब्वे vs नीदरलैंड के बीच शाम पांच बचे से मुकाबला शुरू होगा। इस मुकाबले को भी आप फैनकोड पर देख सकते हैं।
- ICC Cricket World Cup League Two 2019-23 में भी स्कॉटलैंड और नेपाल के बीच 6वां मुकाबला खेला जाएगा। शाम 3.30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा और आप इसका लाइव प्रसारण फैनकोड पर देख सकते हैं
बैडमिंटन में भारत के लिए बड़ा दिन
- बैडमिंटन में सिंगापुर ओपन चल रहा है। इसके महिला सिंगल्स में आज दिग्गज पीवी सिंधु का मुक़ाबला चीन की वांग झी यी से होगा। ये फाइनल मुक़ाबला है। इसे आप नेटवर्क 18 के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। सिंधु ने अभी तक बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फाइनल में भी उनसे फैंस को बहुत उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान बने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
Published on:
17 Jul 2022 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
