
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: IANS)
Jasprit Bumrah के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर साफ कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इस पर भारतीय पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि आपको सीक्रेट बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए था। चोपड़ा ने कहा है कि आप इंग्लैंड को ही अनुमान लगाने देते। अब वह एक मैच खेल चुके हैं और बाकी बचे चार मैचों में से सिर्फ दो ही खेलने वाले हैं और अगर वह दूसरे टेस्ट में खेले तो इंग्लैंड पता चल जाएगा कि वह आखिरी के तीन में से सिर्फ एक मैच ही खेलेंगे। इससे इंग्लैंड के पास मानसिक बढ़त होगी।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह सिर्फ तीन ही टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे? मैं यह सोच रहा हूं कि इसकी क्या जरूरत थी कि इस बात को सार्वजनिक किया जाए कि आप सिर्फ तीन मैच खेलने वाले हो। इस बात को गुप्त क्यों नहीं रखा? मत बताओ ना... हम तो अपनी टीम का अनाउंसमेंट भी नहीं करते हैं। जब हम टीम अनाउंस नहीं करते हैं तो मैच शुरू होने से पहले बार-बार क्यों बता रहे हैं कि बुमराह को सिर्फ तीन मैच खिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि इंग्लैंड को अंदाजा लगाने देते कि वे खेलेंगे या नहीं? जब आपका मन करे आप खिलाओ। एक वे खेल चुके हैं और आपको पता है कि शेष चार में से अब वह सिर्फ दो ही मैच खेल सकते हैं, जो कि अच्छी चीज नहीं है। वहीं, कहीं अगर आपने दूसरा मैच खेल लिया तो फिर तीन में से एक ही मैच खेलोगे।
चोपड़ा ने आगे कहा कि इससे विपक्षी टीम के दिमाग में आ जाएगा कि बुमराह अब उनकी टीम का हिस्सा नहीं है, जो अपने आप में आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ हैं या ये कहें कि आपका ब्रह्मास्त्र है, जो चलेगा ही नहीं। इसके बाद वह पिच भी अपने हिसाब से बनवाएंगे। इसलिए भारत को इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं।
Published on:
26 Jun 2025 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
