scriptaakash chopra questions hardik pandya decision to not bowl out yuzvendra chahal after india lose 2nd t20 | IND vs WI: हार्दिक पांड्या पर भड़के आकाश चोपड़ा, बोले- इस गलत फैसले से हारी टीम इंडिया | Patrika News

IND vs WI: हार्दिक पांड्या पर भड़के आकाश चोपड़ा, बोले- इस गलत फैसले से हारी टीम इंडिया

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2023 01:03:30 pm

Submitted by:

lokesh verma

IND vs WI 2nd T20 : युजवेंद्र चहल के 16वें ओवर वेस्‍टइंडीज के तीन विकेट गिरने के बाद भारत ने अच्‍छी वापसी की थी। उम्‍मीद थी कि पांड्या उन्‍हें 18वां या 19वां ओवर देंगे, लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया और टीम इंडिया दूसरा टी20 भी हार गई। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लताड़ लगाई है।

aakash-chopra-questions-hardik-pandya-decision-to-not-bowl-out-yuzvendra-chahal-after-india-lose-2nd-t20.jpg
हार्दिक पांड्या पर भड़के आकाश चोपड़ा, बोले- इस गलत फैसले से हारी टीम इंडिया।
IND vs WI 2nd T20 : भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज के हाथों लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में दो विकेट से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। युजवेंद्र चहल के 16वें ओवर वेस्‍टइंडीज के तीन विकेट गिरने के बाद भारत ने अच्‍छी वापसी की थी। उम्‍मीद थी कि पांड्या उन्‍हें 18वां या 19वां ओवर देंगे, लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया और टीम इंडिया मैच हार गई। इस बात को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कमेंटरी और ट्वीट करते हुए हार्दिक पांड्या को जमकर लताड़ लगाई है। उन्‍होंने कहा कि जब चहल ने आपकी मैच में वापसी कराई तो फिर उनके कोटे के पूरे ओवर क्‍यों नहीं कराए गए?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.