
Aaron Finch
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) अपना खिताब बचाने उतरी है। 2021 में आयोजित टूर्नामेंट की विजेता टीम के लिए इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस हार के बाद वापसी की और दो मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल की टिकट की रेस में अपनी दावेदारी मज़बूत रखी है। पर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।
क्या है वजह?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 31 अक्टूबर को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ हुए मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम बभूमिका निभाई। पर इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम की आने वाले मैचों में मुश्किल बढ़ सकती है। दरअसल आयरलैंड की बल्लेबाज़ी में पावरप्ले के दौरान फिंच चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और बचे हुए ओवरों के लिए वह मैदान में वापसी नहीं कर सके। मैच के बाद फिंच ने अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें हैमस्ट्रिंग (Hamstring) की समस्या का सामना करना पड़ा। फिंच ने यह भी बताया कि उन्हें पहले भी यह समस्या कई बार हो चुकी हैं तो ऐसे में यह देखना पड़ेगा कि इस बार यह कितनी गंभीर है। समस्या के गंभीर होने पर फिंच इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले शाकिब अल हसन की चेतावनी, जानिए क्या कहा बांग्लादेशी कप्तान ने
स्कैन करेगा भाग्य का फैसला
फिंच के अनुसार कल उनका स्कैन होगा। इस स्कैन का रिज़ल्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि फिंच इस वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, या नहीं। ऐसे में यह कहना सही होगा कि यह स्कैन ही इस टी-20 वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों के लिए फिंच के भाग्य का फैसला करेगा।
Updated on:
02 Nov 2022 08:45 am
Published on:
01 Nov 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
