
Rishabh Pant Performance in IPL 2025: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने बड़ी ही उम्मीदों से 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी। लेकिन पंत ने न केवल बल्ले से बल्कि कप्तानी से भी निराश किया है। इस सीजन में पंत अभी तक अपनी 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बना सके हैं। उन्होंने इस दौरान पांच सिंगल डिजिट स्कोर, एक अर्धशतक और एक डक बनाई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने रविवार को अपना बल्लेबाजी क्रम भी बदला, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास नहीं कर पाए।
पंजाब किंग्स के खिलाफ वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 17 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना पाए। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। ये टूर्नामेंट में एलएसजी की लगातार तीसरी हार है। इस हार के साथ ही टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल नजर आने लगी है। इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच ने एक बड़ा बयान दिया है।
आरोन फिंच ने कहा है कि पंत को अब विकेटकीपिंग छोड़ देनी चाहिए और निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए। फिंच ने जियोस्टार पर कहा कि जब आप विकेटकीपिंग करते हैं तो कप्तानी करना मुश्किल होता है। ओवरों के बीच आपको अपने गेंदबाजों से बात करने के लिए कुछ ही सेकंड मिलते हैं, जो कि बहुत कम समय होता है। आप देख सकते हैं कि जब चीजें योजना के तहत नहीं होती तो ये कितना निराशाजनक होता है।
उन्होंने आगे कहा कि शायद अब वक्त आ गया है कि पंत पूरन से कहें कि आप विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालो। मुझे बल्लेबाजी के लिए लय हासिल करनी है। साथ योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा करना है और सीधे अटैक करना है। बता दें कि पंत के लिए आईपीएल 2025 अब तक का सबसे खराब सीजन है।
Published on:
06 May 2025 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
