17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एबी डिविलियर्स का भावुक सन्देश, जीता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल

ऐसा ही कुछ उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर किया। इन दिनों केरल भारी प्राकृतिक संकट से जूझ रहा जिसके चलते वहां बड़ी मात्रा में जान मान की हानि हुई है। ऐसे में डिविलियर्स ने ट्वीट कर भावुक संदेश साझा किया है

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के लिए भारतीय फैंस के दिन मैं अलग ही जगह है। इसकी वजह डिविलियर्स का स्वाभाव है वे समय-समय पर कुछ ना कुछ करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर किया। इन दिनों केरल भारी प्राकृतिक संकट से जूझ रहा जिसके चलते वहां बड़ी मात्रा में जान मान की हानि हुई है। ऐसे में डिविलियर्स ने ट्वीट कर भावुक संदेश साझा किया है

डिविलियर्स ने दिया ये सन्देश
जी हां! भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 350000 लाख लोग इस से प्रभावित हो चुके हैं। पिछले कई सालों में ये देश में आई सबसे भीषण आपदा है। आर्मी और स्थानीय लोग लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं। केरल के इस संकट के समय पर पूरा देश उसके साथ खड़ा है। इस बीच एबी डिविलियर्स ने केरल की बाढ़ पर ट्विटर पर एक संदेश साझा किया है। डिविलियर्स ने ट्विटर पर लिखा है, 'केरल की भयानक बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मेरी प्रार्थना ! 100 से ज्यादा की मौत, 200000 लोग बेघर...भयानक!'

डिविलियर्स के अलावा इंग्लैंड की महिला सलामी बल्लेबाज डेनियल वाइटे ने भी केरल को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डेनियल ने केरल की एक तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'केरल में विनाशकारी खबर, सभी लोग अपना ख्याल रखें।'

डिविलियर्स का करियर
डिविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट और 228 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं। वहीं वनडे करियर में उन्होंने 53 से ज्यादा की औसत से 9577 रन बनाए हैं। डीविलियर्स को बेजोड़ प्रदर्शन के लिए तीन बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर के रूप चुना जा चुका है। आईसीसी ने साल 2010, 2014 और 2015 में डीविलियर्स को आईसीसी वन-डे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था। उनके नाम 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, इसके अलावा उन्होंने 121 चौके भी लगाए हैं। 2007 से 2015 के बीच 3 वर्ल्ड कप में खेले गए 23 मैचों में डिविलियर्स ने 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 162 रन है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग