
एबी डिविलियर्स ने शराब के प्रचार में इस्तेमाल किया तिरंगा, झुझलाए भारतियों ने लताड़ा
नई दिल्ली। हाल ही में अचानक सन्यास की खबरों से सभी क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ देने वाले एबी डिविलियर्स ने कुछ ऐसी हरकत कर दी है कि भारतीय उनसे नाराज नजर आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेलने वाले एबी की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन अब वह इन्ही फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। एबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है जोकि भारतियों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के जरिए एक शराब की ब्रांड का प्रचार किया है जिसमे उन्होंने भारत के झंडे का इस्तेमाल किया है।
डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट-
डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट पर लिखा है "एक्साइटेड टाइम! हमारी वाइन का स्वाद अब अतुल्य भारत में भी उपलब्ध। अगर आप इसको चखते हैं तो जरूर बताएं आपको कैसी लगी।" वाइन के प्रचार मे लिखा है कि हमारी वाइन भारत पहुंच गई है। इसके साथ ही इस फोटो मे भारत का झंडा भी है। शराब के प्रचार मे भारत के झंडे के इस्तेमाल से लोगों मे एबी के लिए गुस्सा है और उन्होंने इस पोस्ट पर शब्दों में गुस्सा जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा है "इस घटिया सी शराब के लिए भारत के झंडे का इस्तेमाल मत करिए।" इसके साथ ही कई यूजर्स ने पोस्ट डिलीट करने की प्रार्थना भी की है। इस शराब ब्रांड का नाम 'द फर्स्ट XI' है।
Instagram .com/p/BlXVpdHFlXq/" data-instgrm-version="9" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
इसी साल क्रिकेट को कहा अलविदा -
डिविलयर्स कई सालों से भारत में आईपीएल खेल रहे हैं, उनको भारत में बहुत प्यार मिलता आया है। इस साल आईपीएल खत्म होने के बाद डिविलियर्स ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 23 मई को डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए कहा था कि "मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। 114 टेस्ट मैचों, 228 वनडे मैचों और 78 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के बाद अब और नए लोगों को आगे की डोर संभालनी है। ईमानदारी से बताऊं तो मैं थक चूका हूं। यह एक कठिन निर्णय है।"
Published on:
21 Jul 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
