scriptसाउथ अफ्रीका क्रिकेट की कोशिशें नाकाम, नहीं माने डिविलियर्स, फैंस का टूटा दिल | AB de Villiers will not come out of international retirement | Patrika News

साउथ अफ्रीका क्रिकेट की कोशिशें नाकाम, नहीं माने डिविलियर्स, फैंस का टूटा दिल

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2021 10:44:59 pm

IPL 2021 के दौरान खबरें आई थी संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (ab de villiers) एक फिर इंटरनेशनल टीम में खेलते दिखाई देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
 

ab_de_villiers.jpg

 

नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कहा है कि पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (ab de villiers) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे (West Indies and Ireland Tour) के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही। बोर्ड ने कहा कि उन्होंने डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा। डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें—सचिन तेंदुलकर का छलका दर्द, बोले-’10-12 साल टेंशन में गुजारे, रात को सो भी नहीं पाता था’

संन्यास का अंमित फैसला कायम
सीएसए ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘डीविलियर्स से बातचीत पूरी हो गई है और उनका संन्यास का फैसला कायम रहेगा।’ इस बीच, सीएसए ने 10 जून से वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए डीन एल्गर के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टेम्बा बवुमा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। टी20 सीरीज 29 जून से तीन जुलाई तक खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम विंडीज दौरे के बाद जुलाई में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 11 से 16 जुलाई तक तीन वनडे और फिर 20 से 25 जुलाई तक तीन टी20 मैच खेलेगी।

टेस्ट टीम : डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन , कगिसो रबाडा, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रेयन, मार्को जेन्सन।

यह भी पढ़ें—धनश्री वर्मा के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहे युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टी20 टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगला, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो