
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने गिनाईं हार्दिक पांड्या की बैटिंग की कमियां
नई दिल्ली। भारत की वेस्टइंडीज पर 125 रन की बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ( Abdul Razzaq ) ने हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल उठाए हैं। अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि मैं हार्दिक को दुनिया का सबसे अच्छा आलराउंडर बना सकता हूं।
शॉट लगाते हुए हार्दिक के शरीर का संतुलन ठीक नहीं
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कई मैच जिताने वाले ऑलराउंडर ने ट्वीटर पर लिखा कि भारत-वेस्टइंडीज के मैच के दौरान मैंने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी को करीब देखा। मुझे लगता है कि जब वो गेंद को हिट करते हैं तो उनके शरीर का संतुलन ठीक नहीं होता। हार्दिक की बल्लेबाजी में एक के बाद एक कमियां बताते हुए रज्जाक ने कहा कि हार्दिक के फुटवर्क को खराब बताया। साथ ही खराब फुटवर्क को उनके आउट होने का बड़ा कारण भी बताया।
BCCI अगर कहे तो मैं कोचिंग देने को तैयार
टीम इंडिया ( Team India ) के धुआंधार बल्लेबाज की तकनीक की कमियां गिनाने की असल वजह उनकी बातों में अब सामने आई। विश्व के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि यूएई जैसी किसी जगह पर हार्दिक को कोचिंग देकर विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ट ऑलराउंडर्स में से एक बना सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगर मुझे हार्दिक को कोचिंग देने के लिए कहता है तो मैं उन्हें अच्छा ऑलराउंडर बनाने को तैयार हूं।
रज्जाक पर चढ़ी कोच बनने की खुमारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले हार्दिक की बल्लेबाजी में कमी बताने की वजह रज्जाक पर चढ़ी कोच बनने की खुमारी है। तभी वो टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज की तकनीक और फुटवर्क में कमियां निकाल रहे हैं।
Published on:
28 Jun 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
