26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2025 के वेन्यू का ऐलान, 10 सितंबर को टीम इंडिया का पहला मैच, पाकिस्तान से इस दिन मुकाबला

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Team india

एशिया कप 2025 में ऐसी होगी भारतीय टीम (Photo Credit - IANS)

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान संग मुकाबला 14 सितंबर को खेलेगा।

टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप-बी में हैं। एशिया कप 2025 के 19 मैचों में से 11 की मेजबानी दुबई करेगा, जबकि अन्य आठ की मेजबानी अबू धाबी करेगा। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मैच 9 से 19 सितंबर तक खेले जाएंगे, जबकि सुपर-4 स्टेज के मुकाबले 20 से 26 सितंबर तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, "एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट से कहीं अधिक है। यह एशियाई क्रिकेट का उत्सव है। संयुक्त अरब अमीरात में इसकी मेजबानी हमें दुनिया के सबसे जीवंत क्रिकेट केंद्रों में से एक में उत्साह लाने की अनुमति देती है। दुबई और अबू धाबी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और प्रसारकों के लिए एक सहज और विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं।"

भारत है टूर्नामेंट का मेजबान

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है। टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए आयोजित किया जाएगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक तटस्थ स्थानों पर मैच खेलने पर सहमति जताई है।

एशिया कप ग्रुप स्टेज मुकाबले

9 सितंबर - 7ः30 PM IST - अफगानिस्तान vs हांगकांग - अबू धाबी
10 सिंतबर- 7ः30 PM IST - भारत vs यूएई - दुबई
11 सितंबर - 7ः30 PM IST- बांग्लादेश vs हांगकांग - अबू धाबी
12 सितंबर - 7ः30 PM IST- पाकिस्तान vs ओमान - दुबई
13 सितंबर - 7ः30 PM IST - बांग्लादेश vs श्रीलंका - अबू धाबी
14 सितंबर - 7ः30 PM IST - भारत vs पाकिस्तान - दुबई
15 सितंबर - 5ः30 PM IST- यूएई vs ओमान - अबू धाबी
15 सितंबर - 7ः30 PM IST - श्रीलंका vs हांगकांग - दुबई
16 सितंबर - 7ः30 PM IST - बांग्लादेश vs अफगानिस्तान- अबू धाबी
17 पाकिस्तान - 7ः30 PM IST- पाकिस्तान vs यूएई- दुबई
18 सितंबर- 7ः30 PM IST - श्रीलंका vs अफगानिस्तान - अबू धाबी
19 सितंबर - 7ः30 PM IST - भारत vs ओमान - अबू धाबी

एशिया कप सुपर-4 मैच

20 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, सुपर-4, मैच-1 (B1 v B2) - दुबई
21 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, सुपर-4, मैच-2 (A1 v A2) - दुबई
23 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, सुपर-4, मैच-3 (A2 v B1) - अबू धाबी
24 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, सुपर-4, मैच-4 (A1 v B2) - दुबई
25 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, सुपर-4, मैच- 5 (A2 v B2) - दुबई
26 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, सुपर-4, मैच- 6 (A1 v B1) - दुबई

एशिया कप फाइनल

28 सितंबर - 7ः30 PM IST- TBC vs TBC, फाइनल, दुबई