8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Adam Gilchrist's all Time IPL XI: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेट-कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम IPL इलेवन का चयन किया है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और क्रिस गेल को जगह नहीं दी गई है।

3 min read
Google source verification
Adam Gilchrist

Adam Gilchrist (Source- IANS)

Adam Gilchrist's all Time IPL XI: विश्व की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल हर वर्ष नए मुकाम हासिल कर रही है। दुनिया भर के क्रिकेट सितारे इस लीग में खेलने के लिए आतुर रहते हैं और इसके लिए मशक्कत करते हुए नजर आते हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की गूंज क्रिकेट के वैश्विक पटल पर भी दिखाई देती है। तभी तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेट-कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने हाल ही में ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है, जिसमें उन्होंने कुछ हैरान करने वाले फैसले भी लिए है। आइए इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर डालते हैं एक नजर….

एमएस धोनी को बनाया कप्तान

एडम गिलक्रिस्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का कप्तान चुना है। इसकी वजह यह है कि 2008 में आईपीएल के शुरू होने से लेकर अब तक एमएस धोनी ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी क्रिकेट के तमाम चाहने वालों का दिल जीता है। मैदान पर सधी हुई रणनीति और दबाव से निपटने की कला के दम पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है। उनकी यही खूबी एडम गिलक्रिस्ट को कप्तान बनाए जाने का आधार बनी।

यह भी पढ़ें- DC vs GT: आज गुजरात टाइटंस जीती तो पहला क्वालीफायर हो जाएगा पक्का! दिल्ली के लिए हर हाल में जीत जरूरी

रोहित शर्मा और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑलटाइम आईपीएल इलेवन में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के कंधों पर ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। क्रिकेट प्रशंसकों के बीच ''हिट मैन'' के तौर पर पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा ने जहां मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है, वहीं डेविड वार्नर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। दोनों की यह जोड़ी किसी भी गेंदबाज के हौसले को पस्त करने का माद्दा रखती है।

मध्य क्रम में सुरेश रैना, सूर्य कुमार और कीरोन पोलार्ड

एडम गिलक्रिस्ट ने मध्यक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के अलावा सूर्य कुमार यादव और कीरोन पोलार्ड का चयन किया है। सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है, जबकि सूर्य कुमार यादव ने बेखौफ अंदाज से बल्लेबाजी कर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींचा है। जहां तक कीरोन पोलार्ड की बात है तो वह विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी कई अहम मौकों पर मुंबई इंडियंस को जीत दिला चुके हैं।

सुनील नरेन और रवींद्र जडेजा

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम IPL इलेवन में स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन और रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है। दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ बेहतरीन स्पिनर हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है।

बुमराह, मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम IPL इलेवन में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के अलावा लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार को चुना है। जसप्रीत बुमराह जहां सटीक लाइन लेंथ और बेहतरीन यार्कर के लिए जाने जाते हैं, वहीं लसिथ मलिंगा को खास स्लिंग एक्शन और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्हें "स्विंग किंग" के नाम से जाना जातै है, क्योंकि वे गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं।

विराट कोहली और क्रिस गेल को जगह नहीं

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम IPL इलेवन में विराट कोहली और क्रिस गेल को जगह नहीं दी है। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं। वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। ऐसे में गिलक्रिस्ट का यह फैसला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए हैरानी भरा है। वहीं, पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के लिए खेला है, लेकिन उन्हें एडम गिलक्रिस्ट ने जगह नहीं दी है। इस टीम में एबी डिविलियर्स का भी चयन नहीं होना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए हैरान करने वाला है।

यह भी पढ़ें- बार्सिलोना ने 28वीं बार जीता ला लीगा खिताब, यामल और लोपेज़ के गोल से एस्पेनयोल को हराया

एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम IPL इलेवन इस प्रकार है-

एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सुरेश रैना, सूर्य कुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग