
Afghanistan vs England Match Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को हुए मुकाबले ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड 2023 की यादें ताजा कर दीं। अफगानिस्तान ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए बेहद करीबी जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके इस फैसले को सही साबित करते इब्रहिम जादरान के 177 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर विपक्षी टीम के सामने 326 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 317 रन पर सिमट गई और अफगानी टीम ने 8 रन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद अफगानी कप्तान बेहद खुश नजर आए और बातों ही बातों में ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे डाली।
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि एक टीम के तौर पर हम बेहद खुश हैं। इस जीत से हमारा देश भी खुश होगा। हमने इंग्लैंड को 2023 में पहली बार हराया था। हम दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं। ये मुकाबला बेहद तनावपूर्ण था। हमने इस पर अच्छा नियंत्रित रखा। मैं मैच के परिणाम से खुश हूं। इस दौरान उन्होंने इब्राहिम जादरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जादरान एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। हम शुरुआत में तीन विकेट खो चुके थे और दबाव था। मेरे और उनके बीच की साझेदारी महत्वपूर्ण थी। मैंने अब तक की सबसे बेहतरीन वनडे पारियों में से एक देखी है।
इस दौरान कप्तान ने अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाडि़यों की तारीफ की। शाहिदी ने कहा कि अजमत ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने महत्वपूर्ण ओवर भी फेंके। हमारे पास प्रतिभाशाली युवा और कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। हर कोई अपनी भूमिका जानता है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
शाहिदी ने अपने अगले महत्वपूर्ण मैच को लेकर कहा कि उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी इसी लय को बरकरार रखेंगे। इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा, लेकिन यह एक नया दिन होगा। यह मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन जाएगा। हम उस दिन वही करेंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा।
Published on:
27 Feb 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
