30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025, AFG vs SA: अफगानिस्तान को हराना नहीं है आसान, जानें प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को शामिल करेगी साथ दक्षिण अफ्रीका

Champions Trophy 2025, AFG vs SA: दक्षिण अफ्रीकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन हैं।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025, AFG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 21 फरवरी को कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी के हाथों में होगी जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई टेम्बा बावुमा करेंगे। दक्षिण अफ्रीका जहां टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में हुई इस स्टार बल्लेबाज की एंट्री

AFG vs SA ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 3 मैच में शिकस्त दी है, जबकि उसे 2 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। 2024 में दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए, जिसमें अफगानिस्तान ने 2 बार दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराया है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वैसे कराची में दोनों टीमें पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोर्जी जहां ओपनिंग कर सकते हैं, वहीं ए-डन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन से काफी उम्मीदें होगी। डेविड मिलर फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे, जबकि मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी उनका साथ देते हुए नजर आएंगे। वही, दक्षिण अफ्रीकी टीम दो स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी के साथ मैदान पर उतर सकती है।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्‍टार खिलाड़ी, सामने आई ये रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश। ट्रवेलिंग रिजर्व- क्वेना मफाका

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

यह भी पढ़ें- CT 2025 semi finalist Prediction: पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम की भविष्यवाणी, बोले- भारत समेत ये 4 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में