5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, मोहम्मद नबी को सौंपी गई कप्तानी

एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार कप्तानी मोहम्मद नबी को सौंपी गई है जबकि नजीबुल्लाह जादरान को उपकप्तान बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम में किन-किन खिलाड़ियों ने जगह बनाई

less than 1 minute read
Google source verification
Afghanistan Cricket Team For Asia Cup 2022

Afghanistan Cricket Team For Asia Cup 2022

Afghanistan Asia Cup squad 2022: अफगानिस्तान टीम ने मंगलवार को एशिया कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में समीउल्लाह शेनवरी काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान की कमान मोहम्मद नबी के हाथों में सौंपी गई है जबकि वह कप्तान नजीबुल्लाह जादरान को बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएल में हार्दिक पांड्या के संग गुजरात टाइटंस के उप कप्तान राशिद खान को भी टीम में जगह मिली है। बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा, इस बार यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में हो रहा है और कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की टीम एक अंडरडॉग टीम है, जो बड़ी से बड़ी टीम को अपने दिन पर हरा सकती है। इस बार भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2022 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज ऑल राउंडर की उपस्थिति में अन्य टीमों का खेल बिगाड़ सकती है। अब देखने लायक बात होगी कि एशिया कप में अफगानिस्तान कहां तक का सफर तय करती है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का बड़ा बयान कहा भारत जीत सकता है एशिया कप

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम:

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उप कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर) अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारुकी, हशमतुल्लाह शाहीदी, हजारतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमतउल्लाह गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शेनवरी