scriptसचिन के बाद कोहली ने लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों से की अपील, बोलें- देश के साथ ईमानदारी नहीं | After Sachin, Kohli appeals to those who get out in lockdown | Patrika News

सचिन के बाद कोहली ने लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों से की अपील, बोलें- देश के साथ ईमानदारी नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2020 07:33:18 pm

Submitted by:

Mazkoor

Virat Kohli से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी ऐसे लोगों पर नाराजगी जताई थी, जो लोग लॉकडाउन का सही से पालन नहीं कर रहे हैं।

T20 World Cup 2021: Team India Captain Virat Kohli opens up on various issues including captaincy

T20 World Cup 2021: Team India Captain Virat Kohli opens up on various issues including captaincy

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में 21 दिन का लगाए गए लॉकडाउन का पालन कुछ लोग करते नजर नहीं आ रहे हैं। इसी बात को लेकर पहले सचिन तेंदुलकर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि यह छुट्‌टी नहीं है, यह बहुत संवेदनशील समय है। घर में रहें। अगर कोरोना आग है तो उसे भड़काने वाली हवा हम हैं। अब शुक्रवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस बात पर नाराजगी जताई कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह को मानें।

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप पर भी पड़ेगा कोरोना का असर, खिसक सकती है फाइनल की तारीख

बोले, खिलाड़ी नहीं, भारतीय होने के नाते कर रहा हूं बात

विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो डालकर लोगों से कहा, ‘मैं विराट कोहली आज आपसे एक खिलाड़ी होने के नाते नहीं, बल्कि एक भारतीय होने के कारण बात कर रहा हूं। मैंने बीते कुछ दिनों में जो कुछ देखा। लोगों की भीड़, सड़क पर घूमते लोग। कर्फ्यू का पालन न करना, लॉकडाउन का पालन न करना। यह देख कर मुझे लगा कि हम इस लड़ाई को बहुत ही साधारण तरीके से देख रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह लड़ाई उतनी साधारण नहीं है, जितनी दिखती है। इसलिए मेरी आप सबसे विनती है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सरकार ने हमें जो भी दिशा-निर्देश दिए हैं, उसका पूरी ईमानदारी से पालन करें। यह सोचें कि अगर आपकी लापरवाही से आपके परिवार में किसी को यह बीमारी हो जाए तो आपको कैसा महसूस होगा।’

 

https://twitter.com/imVkohli/status/1243501019213918208?ref_src=twsrc%5Etfw
राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों को अब भी है आईपीएल शुरू होने की उम्मीद, तारीख भी बताई

स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मेहनत को जाया न जानें दे

विराट बोले, हमारी सरकार, हमारे स्वास्थ विशेषज्ञ इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह चीजें तभी सफल हो पाएंगी, जब हम भारतीय नागरिक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। मस्ती-मजाक करने के लिए सड़कों पर निकलना। इस स्थिति का फायदा उठाना। यह अपने देश से ईमानदारी नहीं है। मैं आप लोगों के साथ यह चीज ठीक होते देखना चाहता हूं। आपसे अपील करता हूं कि आप सरकार के आदेशों का पालन करें।’

ट्रेंडिंग वीडियो