
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत लिया। ये कप्तान एडेन मार्करम की बतौर कप्तान पहली जीत थी। लेकिन मार्करम इस जीत का जश्न ज्यादा देर नहीं बना पाए। जी हां दरअसल दक्षिण अफ़्रीकी टीम को स्लो ओवर रेट की वजह से फाइन लगा दिया है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रोफ़्ट ने यह जुर्माना महज एक ओवर देर से फेंकने पर लगाया है।
मैच फीस काटी गई
ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को आईसीसी के नियमों के अनुसार 2.5.1 लेवल का दोषी करार देते हुए, सभी खिलाड़ियों की फीस पर 10 प्रतिशत मैच फीस काटने का जुर्माना जबकि कप्तान एडेन मार्करम पर दोगुना 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। अगर इस साल किसी भी मैच में दोबारा अफ्रीकी टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो मार्करम पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। मैच के बाद मार्करम ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, इसलिए इस मामले पर आगे सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी।
पहले भी लग चूका है जुर्माना
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी कप्तान डू प्लेसी और टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए की वजह से जुर्माना लगाया था। सेंचुरियन टेस्ट टेस्ट के दौरान मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अफ़्रीकी टीम पर दो ओवर देर से फेंकने पर जुर्माना लगाया था जिसके बाद सभी खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत फीस और कप्तान डू प्लेसी की 40 प्रतिशत फीस जुर्माना के तौर पर काट ली गई थी।
अफ्रीका ने जीता मैच
वांडर्स स्टेडियम में खेले गए इस पिंक डे वनडे मैच को दक्षिण अफ्रीका ने बड़े आराम से पांच विकेट से जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 290 रनों को लक्ष्य दिया था। खराब मौसम के कारण खेल रोका गया और उसके थोड़ी देर बाद बारिश ने दस्तक दी। शनिवार को हुए दिन-रात के वनडे मैच में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 ओवरों में 202 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बड़े आसानी से पा लिया।
Updated on:
11 Feb 2018 03:20 pm
Published on:
11 Feb 2018 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
