27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की भूमिका के लिए तैयार रहाणे

राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए रहाणे बेहद उत्साहित और पूरी तरह से तैयार हैं।

2 min read
Google source verification
Ajinkya Rahane is all set to lead Rajasthan Royals in IPL 2018

नई दिल्ली। गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के कप्तान पद से हटने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हें कप्तानी से हटा दिया था। सोमवार को आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। रहाणे इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए बेहद उत्साहित और पूरी तरह से तैयार हैं।

जिम्मेदारी के लिए तैयार कप्तान रहाणे
इस नई जिम्मेदारी के बारे में भारतीय टेस्ट उपकप्तान रहाणे ने कहा, "मैं उस टीम की कमान संभालने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिसे हमेशा से मैंने अपना परिवार माना है। मैं राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।" रहाणे ने कहा, "मैं इस बात को सुनिश्ति करूंगा कि टीम के सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हम किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। आईपीएल के नए संस्करण की शुरुआत के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं और हम सब इसके लिए उत्साहित हैं।"

स्मिथ ने खुद छोड़ा कप्तानी का पद
राजस्थान के नए कप्तान ने टीम के प्रशंसकों का भी आभार जताया है, जो टीम के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि इस सीजन में टीम के खिलाड़ियों को उनके प्रशंसकों के समर्थन की जरूरत है। स्मिथ को हटाने के बाद फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा ने कहा, "हम स्मिथ से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। स्मिथ का मानना है कि मौजूदा परिस्थति में राजस्थान रॉयल्स के लिए सही यही होगा की वह कप्तानी छोड़ दें ताकि टीम बिना किसी परेशानी के आईपीएल की तैयारी शुरू कर सके। उन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों और अपने प्रशंसकों का उनका समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।"

टेस्ट मैच के दौरान गेंद से की थी छेड़खानी
स्मिथ और उनकी टीम तब विवादों में आ गई थी जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था और बाद में बेनक्रॉफ्ट तथा स्मिथ दोनों ने इस बात को कबूला था कि गेंद से छेड़छाड़ टीम की योजना थी। वहीँ बात की जाए रहने की तो साल 2012 में उन्हें टी-20 प्रारूप का खिलाड़ी नहीं माना जाता था लेकिन उन्होंने आईपीएल के मंच का सही इस्तेमाल कर इस प्रारूप में अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग