26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में युवी, भाई की पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस

युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दायर किया है।

2 min read
Google source verification
yuvraj singh

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह की मुश्किले कम होती नहीं दिखती। एक तो युवराज पहले ही यो-यो टेस्ट के कारण परेशान चल रहे है, अब उनपर एक कानूनी पचड़ा भी पड़ गया है। इस पचड़े में युवराज के साथ-साथ उनका परिवार भी घिरता नजर आ रहा है। युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह की पत्नी ने पति, सास और युवी पर घरेलू हिंसा का मुकदमा दायर किया है। जिसकी पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को है। मामले के मीडिया में आने के बाद से युवराज सिंह की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार परेशान बताया जा रहा है।

मूकदर्शक बन कर बैठे रहे युवी

एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा सिंह की वकील स्वाति सिंह ने आरोपों की पुष्टि की है। आकांक्षा का आरोप है कि उनके पति जोरावर सिहं, उनकी सास आकांक्षा को टॉर्चर करते थे। आकांक्षा की आरोप के जद में युवराज तब आ गए, जब रिपोर्ट में यह लिखा गया कि युवराज अपने घर में किसी महिला पर होने वाले अत्याचारों को मूकदर्शक बनकर देखा करते थें।ॉ

युवराज की मां ने भी किया था केस
इससे पहले युवराज की मां ने आकांक्षा पर केस दर्ज किया था। युवराज की मां शबनम सिंह ने आकांक्षा के खिलाफ गहनों की रिकवरी के लिए मुकद्मा दर्ज कराया था। इस मुकदमा के दर्ज होने के बाद आकांक्षा ने घरेलू हिंसा का केस फाइल किया है।

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट है आकांक्षा
आकांक्षा बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट है। आकांक्षा शर्मा और जोरावर की शादी एक मार्च, 2014 को हुई थी। लेकिन 4 महीने के अंदर ही आकांक्षा अपनी शादी से इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था।

पहले भी लगा चुकी है आरोप
यह कोई पहला मौका नहीं है जब आकांक्षा ने युवराज के परिवार को लपेटे में लिया हो। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यू दिए थे और युवराज सिंह पर कई आरोप लगाए थे। आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में तो यहां तक कहा था कि उन्होंने युवराज को गांजा पीते हुए भी देखा है।