कुक 150वां टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के आठवें और इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए है।
नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेल जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत कर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड भले ही हार रहा हो लेकिन टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे है। ऐसा ही एक और कीर्तिमान पर्थ टेस्ट मैच शुरू होते ही कुक ने अपने नाम कर लिया
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
पर्थ टेस्ट कुक के करियर का 150वां टेस्ट मैच है। इस टेस्ट मैच के साथ कुक 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए है। विश्व में सिर्फ आठ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं । कुक 150वां टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के आठवें और इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए है। कुक से पहल सचिन तेंदुलकर , रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, जाक कालिस, शिवनारायण चंद्रपाल, राहुल द्रविड़ और एलन बॉर्डर ये कीर्तिमान अपने नाम कर चुके है। पर्थ टेस्ट मैच में कुक ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का सबसे तेज 150 टस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
10 हजार रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी
भारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद सबसे तेज 150 टेस्ट मैच राहुल द्रविड़ ने 14 साल 200 दिन में खेले थे। वहीं कुक ने ये कीर्तिमान 11 साल 288 दिन में पूरा किया। कुक ने भारत के खिलाफ मार्च 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से कुक लगातार इंग्लैंड के लिए टेस्ट टीम में बने हुए है उन्होंने इंग्लैंड के लिए लम्बे समय तक कप्तानी भी की है। कुक टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के 12वे खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।