
नई दिल्ली।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इस समय इंडिया की सबसे हॉट जोड़ी मानी जाती है। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे इन दोनों स्टार से जुड़ी कोई भी नई बात लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा जाती है। अभी कुछ दिनों से इन दोनों की एक तस्वीर सुर्खियों में थी। जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में एक-दूसरे का हाथ थामें थे। अब इस तस्वीर की पूरी सच्चाई सामने आ गई है। एक एड शूट में ली गई यह तस्वीर तब काफी वायरल हुई थी, अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। क्लोथिंग ब्रांड मान्यवर के एक कमर्शियल की यह तस्वीर थी। जिसका पूरा वीडियो सामने आ गया है। वीडियो को मान्यवर के फेसबुक पेज पर साझा किया गया है।
वायरल हो रही है वीडियो
मान्यवर के फेसबुक पेज पर डाली गई यह वीडियो काफी लोगों द्वारा देखी जा रही है। अभी तक डेढ लाख लोग देख चुके है। साथ ही 4300 लोगों ने इसे लाइक किया है। करीब 500 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है। आप भी इस देखें इस वीडियो को...
देखे वीडियो
वीडियो में दोनों एक-दूसरे को दे रहे है वचन
इस वीडियो में कोहली और अनुष्का दोनों एक-दूसरे को वचन दे रहे है। पहला वचन देते हुए विराट कहते है कि मैं वचन देता हूं कि महीने के 15 दिन खाना मैं बनाउंगा। इसपर अनुष्का, विराट से कहती हैं, "मैं वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी।" फिर अनुष्का बोलती हैं, "मैं वचन देती हूं कि तुम्हारे सारे सीक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर अपने दिल में रखूंगी।" इसपर विराट कहते हैं, "मैं तुम्हें बदलने की कोशिश कभी नहीं करुंगा।" अगले वचन में अनुष्का बोलती हैं, "मैं तुम्हें कभी-कभी कैरम में जीतने दूंगी।" फिर वचन देते हुए विराट कहते हैं, "मैं किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नहीं देखूंगा।" अनुष्का विराट से वचन देती हैं कि वह उन्हें 'जानू', 'शोना', 'बेबी', 'क्यूटी' जैसे निकनेम कभी नहीं देंगे। विराट, अनुष्का से कहते हैं, "मैं हमेशा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा।" इसपर अनुष्का कहती हैं- "नहीं भी रखोगे तो चलेगा।" आखिर में विराट अनुष्का से कहते हैं, "मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा।" विराट के इस वचन को सुनकर अनुष्का शर्माती हुई कहती हैं, "मैं भी।"
बचपन से जानते है एक-दूसरे को
बता दें कि विराट और अनुष्का बचपन से एक-दूसरे को जानते है। बचपन में अनुष्का विराट के साथ क्रिकेट भी खेल चुकी हैं। साथ ही अनुष्का के भाई और अंडर 19 तक खेल चुके करुणेश भी विराट को लंबे समय से जानते हैं। इन दोनों लव स्टोरी 2013 में शुरू हुई। उस समय ये दोनों स्टार एक शैम्पू के विज्ञापन में साथ दिखे थें। इसके बाद इन दोनों को कई जगहों पर स्पॉट किया गया। हालांकि दोनों की ओर से रिलेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Published on:
21 Oct 2017 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
