
APL 2018: बेन कटिंग का शानदार प्रदर्शन, पहले झटके 3 विकेट फिर बरसाए 5 चौके- 6 छक्के
नई दिल्ली। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग(APL) 2018 में रविवार को पक्तिआ पैंथर्स और नांगरहर लैपर्ड्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग ने शानदार प्रदर्शन किया पर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। बेन कटिंग अपने पहले APL मैच में हैट्रिक भी ले चुके हैं। पक्तिआ पैंथर्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 184 रन बनाए थे जिसके जवाब में नांगरहर लैपर्ड्स 6 विकेट के नुक्सान पर 163 रन ही बना सकी और यह मैच 21 रनों से हार गई।
बेन कटिंग का प्रदर्शन-
बेन की टीम नांगरहर पैंथर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई । विपक्षी टीम ने शुरूआती 10 ओवरों में 100 रन बना लिए थे। ऐसे में गेंदबाजी पर आए बेन कटिंग ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत पैंथर्स ने 8 विकेट के नुक्सान पर 184 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए जब लैपर्ड्स ने 51 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे तब बेन ने बल्लेबाजी करते हुए हस्मतुल्लाह शहीदी के साथ 112 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा। कटिंग ने 39 गेंदों में 5 चकों और 6 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। वह हिट विकेट आउट हुए और उनकी टीम यह मैच 21 रन से हार गई।
मैच का हाल-
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैंथर्स ने कप्तान मोहम्मद शहजाद के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। शहजाद ने 31 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। शैमुल्लाह शेनवारी ने 25 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। लैपर्ड्स की ओर कटिंग ने 3 और ज़हीर खान ने 2 विकेट झटके। रनों का पीछा करने उतरी लैपर्ड्स ने पहले 5 विकेट मात्र 51 रन पर खो दिए थे। इसके बाद कटिंग और शहीदी के बीच 112 रनो की साझेदारी हुई लेकिन यह दोनों मिलकर टीम को जीत नहीं दिला सके। शहीदी ने 36 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। इस जोड़ी के टूटते ही लैपर्ड्स की उम्मीदें भी टूट गईं।
Published on:
08 Oct 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
