31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: अरिजीत सिंह ने छुएं एमएस धोनी के पैर, फोटो ने जीता लोगों का दिल

Tata IPL 2023 Moment Of The Day: टाटा आईपीएल 2023 का जोरदार आगाज़ कल हो गया है। ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुए आईपीएल के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। पर इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।

2 min read
Google source verification
arijit_singh_touches_ms_dhoni_feet.jpg

आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL - Indian Premier League) के 2023 एडिशन की शुरुआत हो गई है। टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023) की शुरुआत कल शुक्रवार, 31 मार्च को हुई। टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) का यह टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा। 52 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2023 की शुरुआत कल गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मैच से हुई। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने 4 बार के चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 4 गेंदें शेष रहते 5 विकेटों से हराया। इस मैच में कई बेहतरीन पल रहे। पर मोमेंट ऑफ द डे (Moment Of The Day) तो मैच शुरू होने से पहले ही हो गया। दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों का दिल जीत लिया।


अरिजीत सिंह ने छुएं एमएस धोनी के पैर, फोटो ने जीता लोगों का दिल

दरअसल आईपीएल 2023 की शुरुआत ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई। इस ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने बेहतरीन सिंगिंग परफॉर्मेंस पेश की की। इसके बाद साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंसेज से समां बांध दिया।

ओपनिंग सेरेमनी के बाद जब सिंगर अरिजीत सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से मिले, तो उनके पैर छू लिए। इस पल ने लोगों का दिल जीत लिया और इसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई।


धोनी ने लगाया गले

अरिजीत सिंह ने जब एमएस धोनी के पैर छुएं, तो धोनी को भी इसका अंदाजा नहीं था कि अरिजीत ऐसा करेंगे। इसके बाद धोनी ने उन्हें उठाया और गले से लगा लिया। इस पल को भी लोगों ने खूब पसंद किया।


यह भी पढ़ें- Tata IPL 2023 की ग्रैंड ओपनिंग, बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का

Story Loader