नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 01:35:07 pm
Tanay Mishra
Tata IPL 2023 Moment Of The Day: टाटा आईपीएल 2023 का जोरदार आगाज़ कल हो गया है। ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुए आईपीएल के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। पर इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL - Indian Premier League) के 2023 एडिशन की शुरुआत हो गई है। टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023) की शुरुआत कल शुक्रवार, 31 मार्च को हुई। टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) का यह टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा। 52 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2023 की शुरुआत कल गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मैच से हुई। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने 4 बार के चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 4 गेंदें शेष रहते 5 विकेटों से हराया। इस मैच में कई बेहतरीन पल रहे। पर मोमेंट ऑफ द डे (Moment Of The Day) तो मैच शुरू होने से पहले ही हो गया। दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों का दिल जीत लिया।