5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में अर्जुन ने रचा इतिहास, पिता सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ दिया पीछे

Arjun Tendulkar : आईपीएल में मौका मिलते ही पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इतिहास रच दिया है। अर्जुन ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही अर्जुन ने पिता सचिन तेंदुलकर को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
arjun-tendulkar-took-his-1st-ipl-wicket-vs-srh-sachin-tendulkar-ipl-2023.jpg

IPL में अर्जुन ने रचा इतिहास, पिता सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ दिया पीछे।

Arjun Tendulkar : इंडियन प्रीमियर लीग में मौका मिलते ही पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने धमाल मचा दिया है। अर्जुन ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में हैदराबाद के खिलाफ बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में हैदराबाद 20 रन की दरकार थी, लेकिन अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी झटका। इसके साथ ही अर्जुन ने पिता सचिन तेंदुलकर को भी एक मामले में पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इस पर सचिन ने दिल छू लेने वाला ट्वीट किया है।

अर्जुन तेंदुलकर ने जहां आईपीएल डेब्‍यू मैच में कोलकाता के खिलाफ दो ओवर में 17 रन खर्च किए थे। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट चटकाया है।

हालांकि दोनों ही मैच में अर्जुन को अब तक बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिल सका है। अर्जुन ने आईपीएल में विकेट हासिल करने के मामले में पिता सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन आईपीएल के 6 सीजन खेलकर भी कोई विकेट नहीं ले सके थे।

सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर

भारत के महान पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में कुल 78 मैच में 33.83 के औसत से 2334 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्‍ले से एक शतक और 13 अर्धशतक भी निकले थे। सचिन ने सिर्फ आईपीएल 2009 में गेंदबाजी की थी। उस दौरान उन्होंने 6 ओवर फेंककर 58 रन खर्च किए थे, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।

यह भी पढ़ें :IPL में हिटमैन ने रचा इतिहास, कोहली-धवन के क्‍लब में हुए शामिल

सचिन ने अर्जुन को लेकर कही खास बात

मुंबई इंडियंस की हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर स्‍पेशल पोस्‍ट की है। सचिन ने लिखा है कि मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया।

कैमरून ग्रीन ने बल्‍ले के साथ गेंद से प्रभावित किया। ईशान किशन के साथ तिलक वर्मा ने भी बढि़या बल्लेबाजी की। आईपीएल हर दिन अब रोमांचक हो रहा है और अंत में तेंदुलकर को आखिरकार पहला आईपीएल विकेट मिल गया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में आज होगी लखनऊ और राजस्‍थान की भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी