
अर्शदीप ने दो बार स्टंप तोड़कर किया भारी भरकम नुकसान।
Arshdeep Singh : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शनिवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई को उसी के घर में 13 रनों से हरा दिया। मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन दो विकेट के साथ अर्शदीप ने दोनों बार स्टंप तोड़कर आईपीएल आयोजकों को भी भारी भरकम नुकसान पहुंचाया है।
रोहित शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास, धोनी-कोहली से पहले बनाया ये खास रिकॉर्ड
[typography_font:14pt]इसलिए काफी महंगे होते हैं स्टंप
दरअसल, स्टंप में एलईडी लाइट के साथ कैमरे और माइक भी लगे होते हैं, ताकि करीबी रन आउट और स्टम्पिंग जैसे निर्ण देने में थर्ड अंपायर को आसानी हो सके। स्टम्प्स से जैसे गेंद या फिर हाथ टच होता है तो एलईडी लाइट ऑन हो जाती है और स्टंप में लगे माइक में आवाज भी कैद हो जाती है। जिससे बॉल और बल्ले के संपर्क की जानकारी मिल जाती है।
[typography_font:14pt;" >दरअसल, मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और 6 विकेट हाथ में थे। पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई। उन्होंने पहली गेंद पर एक रन दिया और दूसरी बॉल खाली निकाली। इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड करते हुए मिडिल स्टंप के दो टुकड़े कर डाले।
कई दिग्गज खिलाडि़यों की सैलरी से महंगे हैं स्टम्प
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में दो स्टंप तोड़े हैं, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। ऐसे में ये स्टंप कई दिग्गज खिलाडि़यों की आईपीएल सैलरी से भी अधिक है, जिन्हें आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा गया है। इनमें अजिंक्य रहाणे, जयदेव उनादकट, ईशांत शर्मा, मयंक मार्कंडेय, अमित मिश्रा और पियूष चावला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : आरसीबी-राजस्थान की भिड़ंत आज, जानें हेड-टू-हेड से लेकर पूरी डिटेल
Published on:
23 Apr 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
