
Arun Lal and Bulbul Saha
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अरुण लाल ने बंगाल क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। अरुण लाल भारत के पूर्व बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक क्रिकेट कमेंटेटर भी हैं। वह हाल में ही अपने से 28 साल छोटी लड़की बुलबुल साहा के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लेकर छुटियाँ मनाने का फैसला किया है। इस ब्रेक में वह अपनी पत्नी बुलबुल के साथ तुर्की हनीमून पर जा सकतें हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इससे बंगाल टीम का कोई लेना देना नही है। मै बस अपने लिए समय चाहता हूं
हाल में ही उन्होंने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं क्रिकेट से थक गया हूं मुझे पिछले 1 साल से हर समय क्रिकेट के बारे में सोचना पड़ रहा है। मेरे पास बिल्कुल भी समय नहीं है क्रिकेट के अलावा कुछ और सोचने के लिए, लेकिन इस बार मैं खुद को समय देना चाहता हूं। और अपने परिवार को समय देना चाहता हूं। इसलिए मैंने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछे जाने पर भड़के रोहित शर्मा
बंगाल क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अरुण लाल ने कहा है कि वह अपनी पत्नी बुलबुल के साथ हनीमून के लिए तुर्की जाना चाहते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा मैं पत्नी के साथ घूमने जाना चाहता हूं। शादी के बाद हम दोनों ने कहीं की यात्रा नहीं की है। मैं खुद को और अपनी पत्नी को कुछ समय देना चाहता हूं। इसके अलावा हम बहुत जल्दी दार्जिलिंग जाएंगे, जैसे ही बुलबुल को अपने स्कूल से छुट्टी मिलेंगी। हम बाहर घूमने चले जाएंगे, बता दें कि बुलबुल एक स्कूल टीचर है।
Arun lal age: 66 साल के अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 729 और वनडे में 122 रन दर्ज हैं। गौरतलब है कि अरुण लाल ने 27 जनवरी 1982 को इंग्लैंड के खिलाफ बाराबाती स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 28 अप्रैल 1989 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेला।
Updated on:
15 Jul 2022 05:08 pm
Published on:
15 Jul 2022 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
