
Joe Root ramp shot against Australia
Ashes Series Eng vs Aus 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है और इसी का एक शानदार वीडियो सामने आया है। बता दें, पहले दिन 393 रन बनाकर इंग्लैंड ने पहली पारी घोषित कर दी। जो रूट ने इस दौरान रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया। उन्होंने 118 रन की पारी खेली। इंग्लैंड टीम की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस विडिओ में जो शॉट है उसे टीम की और से 'रैम्प शॉट नाम दिया गया है। दरअसल, खेल के शुरुआती दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रूट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये थे। पारी घोषित होने से पहले उन्होंने 118 रन बनाए। रूट ने 152 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए।
उनकी इस पारी में एक शानदार शॉट भी शामिल था, जो आईपीएल में आम बात है। इस शॉट का वीडियो इंग्लैंड ने ट्वीट किया है। इसको लेकर फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ रूट प्रशंसकों ने उनकी पुरानी तस्वीरों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में 5 मिनट की देरी हुई। 3:30 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले को 5 मिनट देर से शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें- शाहरुख़ खान ने जिस खिलाड़ी को नहीं दी अहमियत उसी ने 9 गेंदों पर ठोके 46 रन, वीडियो वायरल
जो रूट ने जड़ा सतक
जो रूट ने 145 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया है। उनकी शानदार पारी के चलते इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 350 रन के पार जा चुका है। स्टुअर्ट ब्रॉड भी 16 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अब रूट के साथ ओली रॉबिंसन क्रीज पर हैं। ये दोनों इंग्लैंड का स्कोर 400 रन के करीब ले जाने की कोशिश करेंगे। 77 ओवर का खेल होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 373 रन है।
यह भी पढ़ें- Ashes 2023: टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये अनोखा कारनामा, फैसले से दिग्गज भी रह गए सन्न
Published on:
17 Jun 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
