21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2011 से पहले इस दिग्गज ने क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, MS Dhoni ने मनाया

Ashish Nehra ने बताया कि Praveen Kumar या कोई और तेज गेंदबाज के चोटिल हो जाने के कारण S SreeSanth टीम इंडिया के विश्व कप टीम में जगह मिली थी।

3 min read
Google source verification
nehra_came_to_play_2011_cricket_world_cup_for_dhoni_call.jpg

Nehra came to play 2011 Cricket World Cup for Dhoni call

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को काफी प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज माना जाता है, लेकिन चोटों के कारण वह ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए। 2003 में जब टीम इंडिया एकदिवसीय विश्व कप (ICC ODI World Cup 2003) के फाइनल तक पहुंची थी, तब नेहरा का सराहनीय योगदान था। वहीं वह 2011 विश्व कप (ICC ODI World Cup 2011) में भी टीम इंडिया की तरफ से खेले थे। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नेतृत्व में इस साल भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। नेहरा ने बताया कि विश्व कप से ठीक पहले वह एक बार फिर चोटिल हो गए थे और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने बताया था कि वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। इसके बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें विश्व कप खेलने के लिए मना लिया था। इस मौके पर नेहरा ने यह भी बताया कि उनका करियर इसलिए लंबा हुआ, क्योंकि धोनी ने उनका साथ दिया।

विश्व कप से पहले उभर आया था पीठ का दर्द

आशीष नेहरा ने बताया कि विश्व कप से पहले उनकी पीठ का दर्द उभर आया था। इस कारण एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने सोच लिया कि अब नहीं खेल पाएंगे। इसलिए क्रिकेट छोड़ देना ही बेहतर है। नेहरा ने कहा कि उन्हें याद है प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) या कोई और एक और तेज गेंदबाज उस समय चोटिल हो गया था। उनकी जगह टीम में शांताकुमारन श्रीसंत (Shantakumaran SreeSanth) को जगह दी गई थी। इसी बीच उन्होंने भी जाकर एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह विश्व कप खेल पाएंगे। उन्होंने इन दोनों से कहा कि इससे पहले की वह बहुत ज्यादा संघर्ष करें, बेहतर होगा आप किसी और को उनकी जगह टीम में ले आएं।

Yuvraj ने Dhoni और Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, पहले कहा था- करियर के अंत में नहीं किया गया अच्छा व्यवहार

धोनी ने कहा, दो-तीन हफ्ते और इंतजार कीजिए

नेहरा ने कहा कि उनकी बात सुनकर धोनी ने कहा कि बस दो तीन हफ्ते और टीम के साथ बने रहिए। उसके बाद देखिए आप कैसा महसूस करते हैं। फीजिओ के साथ संपर्क बनाए रखिए। इस चोट को उनके साथ मिलकर ठी क करते हैं। दो-तीन हफ्ते और इंतजार करते हैं और फिर देखते हैं सबकुछ कैसा जाता है।

महज तीन मैच खेल पाए नेहरा

विश्व कप 2011 में इसके बावजूद आशीष नेहरा महज तीन मैच खेल पाए। नीदरलैंड्स के खिलाफ 22 रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया। वहीं दक्षिण साउथ अफ्रीका के खिलाफ 65 रन खर्च करने के बावजूद कोई विकेट नहीं निकाल पाए। विश्व कप 2011 आशीष नेहरा का आखिरी एकदिवसीय मैच साबित हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने हालांकि बेहतर गेंदबाजी की थी। 33 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए थे। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था।

Anil Kumble के लिए 117वें टेस्ट में आई वह खास पारी, जिसके लिए पहले मैच से कर रहे थे कोशिश

विश्व कप में जख्मी हो गया पैर

नेहरा ने बताया कि विश्व कप में उन्होंने एक समय पर एक मैच खेलना शुरू किया। हॉलैंड के खिलाफ खेले, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी खराब मैच गया। इसके बाद काफी मैच में बेंच पर बैठना पड़ा। फिर सेमीफाइनल मैच आया। उसमें वह खेले और जीते भी। उनके लिहाज से भी यह मैच काफी अच्छा रहा था, हालांकि इसके बाद उन्होंने फाइनल मैच मिस कर दिया। नेहरा ने बताया कि उनका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था और इसी कारण विश्व कप के बाद सर्जरी के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा।