
Asia Cup 2022
टी-20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका बहुत बड़ी होती है। एक ऑलराउंडर ही टीम को जीत दिलाता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में ऑलराउंडर जबरदस्त प्रदर्शन करे तो फिर क्या बात है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने जीत दिलाई थी। उन्होंने पहले तीन विकेट लिए और उसके बाद नाबाद 33 रन की अहम पारी खेली थी। अब एक ऑलराउंडर को टी-20 में 6000 से ऊपर रन बनान और 400 से ऊपर विकेट लेना कितना मुश्किल होगा ये आप समझ सकते हैं। ऐसा कोई दिग्गज ऑलराउंडर ही कर सकता है। दुनिया में अभी तक दो ही ऑलराउंडर हैं जो ये कर पाए है। आपको इनके बारे में बताते हैं।
1) ड्वेन ब्रावो
ब्रावो ने टी-20 में जो किया है वो शायद कोई नहीं कर सकता है। एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने बहुत नाम कमाया। वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट से अब रिटायरमेंट ले चुका है लेकिन कई टी-20 लीग्स में वो अभी भी खेलते हैं। ब्रावो ने 549 टी-20 मैच अभी तक खेले हैं। उन्होंने 6871 रन बनाए हैं और 605 विकेट लिए है। ये आंकड़े देखकर आप समझ गए होंगे कि वो टी-20 के कितने बड़े खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद 3 खिलाड़ी जो प्लेइंग-XI से बाहर हो सकते हैं
2) शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने भी अब ये कारनामा कर दिया। एक ऑलराउंडर के रूप में शाकिब का करियर बहुत ही शानदार रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए जो उन्होंने किया है वो हमेशा याद रखा जाएगा। अब टी-20 की एक बड़ी उपलब्धि उन्होंने हासिल कर ली है। टी-20 में उन्होंने अभी तक 369 मुकाबले खेले हैं। 6009 रन और 419 विकेट वो अभी तक ले चुके हैं। शाकिब अभी भी टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हांगकांग के खिलाफ 'अर्धशतक' लगाने वाले खिलाड़ी को मिलेगी सजा, टीम इंडिया से होगी छुट्टी!
Updated on:
02 Sept 2022 08:24 am
Published on:
01 Sept 2022 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
