
Asia Cup 2022
Asia Cup 2022 full schedule: 12वें एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहा है। पहले यह श्रीलंका में भी होना था लेकिन श्रीलंका के आर्थिक हालातों के चलते इसे यूएई शिफ्ट करने की योजना बनाई गई। वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को दुबई में होगा। 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश मुख्य टीमें हैं जबकि UAE, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग क्वालीफाइंग राउंड के बाद एशिया कप में शामिल होंगी।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सदस्य जय शाह ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट कर दी है। उन्होंने कहा 'इंतजार की घड़ी अब खत्म हुई, एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और सबसे बड़ी बात फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएग। 15 वें एशिया कप, वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के लिए तैयारियों के लिए एक मुख्य प्लेटफार्म है।
यह भी पढ़ें : चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक
बता दें कि एशिया कप का यह 15वां सत्र खेला जाएगा। इससे पहले 2018 में हुए एशिया कप को भारत ने जीता था, जबकि एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत ही है। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। इसके अलावा भारत को इस बार पाकिस्तान से सबसे ज्यादा चुनौती मिलने की उम्मीद है। इस बार यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के लिए तैयारियों के लिए अच्छा प्लेटफार्म है।
यह भी पढ़ें : 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आएगी ये टीम, खेलेगी 7 टी20 और 3 टेस्ट
एशिया कप 2022:
27 अगस्त, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त, भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त, भारत बनाम क्वालिफायर टीम
1 सितंबर, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितंबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर टीम
11 सितंबर, फाइनल
Updated on:
02 Aug 2022 05:53 pm
Published on:
02 Aug 2022 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
