
भारत बनाम पाकिस्तान
एशिया कप 2022 को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। फैंस को इस बार सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान और भारत के बीच देखने को मिलेगा। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड मुकाबले में अंतिम बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। टीम इंडिया बहुत मजबूत दिख रही थी लेकिन फिर भी हार गई। पूरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हावी रही थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। पाकिस्तान की टी-20 टीम बहुत ही खतरनाक है। टीम इंडिया भी इस बार मजबूत टीम लेकर उतरेगी। इसके अलावा टीम इंडिया पिछले साल का बदला लेने के मूड में भी होगी। पाकिस्तान टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं। इन खिलाड़ियों से भारतीय टीम को बचना होगा। ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।
1) बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले साल भी भारत के खिलाफ उन्होंने तगड़ी पारी खेली थी। बाबर ने अपने छोटे करियर में बहुत प्रभावित किया है। वो कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में बाबर ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस बार भी वो कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। टीम इंडिया को उनके लिए खास प्लान तैयार करना होगा। टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
2) मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पिछले दो साल में सभी को प्रभावित किया है। खासतौर पर टी-20 और वनडे में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। भारत के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। अब तो टेस्ट में भी वो अपना दम दिखा रहे हैं। पिछले साल भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 79 रन की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को जिताया था। इस बात को टीम इंडिया को ध्यान में रखना होगा।
यह भी पढ़ें- 3 क्रिकेटर्स ने कर दिया कमाल, T20 में किसी एक टीम के खिलाफ बिना डक आउट हुए ठोंक डाले इतने रन
3) शाहीन अफरीदी
अफरीदी एक ऐसे गेंदबाज है जो कभी भी पाकिस्तान की तरफ मैच मोड़ सकते हैं। आपको याद होगा पिछले साल टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को अफरीदी ने तहस-नहस कर दिया था। उनकी वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी। उनकी गेंदों को खेलना बहुत मुश्किल होता है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अफरीदी के खिलाफ बहुत ही समझदारी से बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 में भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान
Published on:
13 Aug 2022 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
