
Asia Cup 2022
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। अंतिम ओवर में सिक्स लगाकर ही पांड्या ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। खैर एक बार फिर पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब चर्चा में गए है। वो अपनी वीडियो के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो कह रहे थे मैं भारत के खिलाफ तीन सेंचुरियां मार दूंगा। पाकिस्तान की हार के बाद अब मोमिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार तो उन्होंने विराट कोहली से भी मुलाकात की।
मोमिन का शानदार वीडियो सामने आया
दरअसल जब मैच चल रहा था तब मोमिन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए। एक वीडियो उन्होंने तब शेयर किया जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आउट हो गए थे। इसके बाद मोमिन वहां पर एंबुलेंस ढूंढते हुए नजर आए। वो रोते हुए कह रहे हैं कि, क्या करें अब बाबर भी आउट हो गया, रिजवान भी गया। मेरे लिए एम्बुलेंस ले आओ।
मैच खत्म होने के बाद भी उनका एक वीडियो आया जिसमें वो बहुत रो रहे हैं। कुछ लोग उनके आंसू साफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके बाद वो बहुत प्रसिद्ध हो गए। फैंस के भी इन वीडियोज पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए।
यह भी पढ़ें- T20 डेथ ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली ने की मुलाकात
भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद मोमिन ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से भी मुलाकात की। उन्होंने विराट कोहली से कहा कि उम्मीद है फाइनल में फिर मुकाबला होगा। आपको बता दें मोमिन अपने वीडियो के कारण सबसे पहले साल 2019 वर्ल्ड कप में नजर आए थे। तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था और मोमिन ने रिएक्शन दिया था ओ भाई, मारो मुझे।
यह भी पढ़ें- मैच फिनिश करना माही भाई से सीखा… पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या का बयान
Published on:
29 Aug 2022 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
