6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज, दूर-दूर तक नहीं कोई भारतीय

एशिया कप में सर्वाधिक विकेट के मामले में भारतीय गेंदबाजों का नाम दूर-दूर तक नहीं आता है। इस मामले में श्रीलंका के गेंदबाज़ों का एक तरफा दबदबा है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 3 पर श्रीलंका के गेंदबाज हैं। तो आइए जानते हैं इनके रिकॉर्ड के बारे में

2 min read
Google source verification
malang.png

Asia Cup 2022 most wickets: 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के 2022 सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गई हैं। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त से करेगी। एशिया में वसीम अकरम, वकार यूनिस, चामिंडा वास, अनिल कुंबले और मुरलीधरण जैसे दिग्गज गेंदबाज अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन जब बात सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग रिकॉर्ड की हो तो ये गेंदबाज कहीं नज़र नहीं आते हैं। एशिया कप के इतिहास की सबसे शानदार बॉलिंग के मामले में हमेशा श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा है। तो आइए एक नज़र डालते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इन तीन गेंदबाजों पर -

लसिथ मलिंगा -
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का है। मलिंगा की योर्कर गेंदों का हर कोई फैन है। वे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने साल 2004 से 2018 के बीच एशिया कप के छह संस्करण खेले हैं। मलिंगा ने 15 मैच में 18.84 के औसात से 33 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.70 की रही। मलिंगा ने दो बार चार और तीन बार पांच विकेट लिए हैं। मलिंगा ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे अब श्रीलंका के गेंदबाजी कोच हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: हांगकांग ने एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई, ये 6 टीम खेलेंगी टूर्नामेंट

मुथैया मुरलीधरन -
टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। गेंदबाजी से जुड़ा श्रीलंका में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसमें मुरलीधरन का नाम न आता हो। मुरलीधरन ने 24 मैचों में 28.83 के औसत से 30 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.75 की रही है। उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहे काफी वर्ष हो गए, लेकिन वे अबतक इस लिस्ट में बने हुए हैं। मलिंगा की तरह उन्होंने भी एक बार चार विकेट और एक बार में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।


अजंता मेंडिस -
अजंता मेंडिस का नाम सुनते ही भारतीय फैंस को 2008 का एशिया कप फाइनल याद आ जाता है। इस मैच में मेंडिस ने ऑफ ब्रेक, कैरम गेंद , गुगली गेंद फेंककर भारतीय बल्लेबाजों को फंसाया और टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती चली गई। एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मेंडिस तीसरे नंबर पर हैं। साल 2008 और 2014 के बीच मेंडिस ने एशिया कप के सिर्फ आठ मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10.42 के औसत से 26 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.98 की रही।