5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार की जिम्मेदारी शादाब खान ने लेकर चौंकाया

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की हार हो गई। श्रीलंका ने 6वीं बार एशिया कप अपने नाम किया। पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने इस मुकाबले में एक कैच छोड़ दिया और ये भारी पड़ गया। अब ट्विटर के जरिए इस खिलाड़ी ने सभी से माफी मांगी है।

2 min read
Google source verification
asia cup 2022

asia cup 2022

एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने 6वीं बार ये खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका की ये ऐतिहासिक जीत रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और बाद में गेंदबाजी भी जबरदस्त रही। सुपर-4 मुकाबले में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था। अब फाइनल में भी पाकिस्तान को रौंद दिया। खैर इस मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत ही बेकार रही। शादाब खान ने इस मैच में एक आसान कैच छोड़ा। ये कैच पाकिस्तानी टीम को बहुत ही महंगा पड़ गया। खैर शादाब खान ने ट्विटर के जरिए अपनी बात भी रखी है। उन्होंने पाकिस्तान की हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।

शादाब खान ने किया ट्वीट

फाइनल में हार के बाद शादाब खान ने ट्विटर पर कहा, कैच मैच जिताते हैं। मुझे माफ करें। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। नसीम, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और पूरा बॉलिंग अटैक शानदार रहा था। मोहम्मद रिजवान ने भी अपना दम दिखाया। पूरी टीम ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। मैं श्रीलंका को बधाई देता हूं।

शादाब ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। बल्ले से भी ज्यादा कमाल वो नहीं दिखा पाए और आठ ही रन बना पाए। शादाब ने इस मुकाबले में भानुका राजपक्षे का कैच छोड़ा था। राजपक्षे ने ही श्रीलंका के लिए इसके बाद तगड़ी पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, कोोहली छूटे पीछे



पाकिस्तान की हुई हार

इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 170 रन बनाए। श्रीलंका के शुरूआती बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। राजपक्षे ने 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। हसारंगा ने भी अंत में उपयोगी पारी खेली। खैर जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए रिजवान ने अर्धशतक लगाया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: श्रीलंका के 6वीं बार चैंपियन बनने से लेकर पाकिस्तान का बेड़ागर्क होने तक, मैच की 5 बड़ी बातें