scriptAsia Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, कोहली छूटे पीछे | Patrika News

Asia Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, कोहली छूटे पीछे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2022 10:15:27 am

Submitted by:

Joshi Pankaj

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया। श्रीलंका 6वीं बार एशिया कप का चैंपियन बना है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का दबदबा रहा है। आइए आपको सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 का समापन हो गया है। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया। श्रीलंका ने 6वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंंट में कई शानदार मुकाबले देखने को मिला। सभी मुकाबले अंतिम ओवर तक गए और फैंस को बहुत मजा आया। भारत और पाकिस्तान के बीच भी दो मुकाबले हुए। एक मैच में भारत को जीत मिली और एक मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी। खैर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा इस टूर्नामेंट में देखने को मिला। बल्लेबाजों ने खूब चौके-सिक्स लगाए। वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से मैच पलटा। आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बना और किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

1) भुवनेश्वर कुमार- एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए हैं। कुमार ने 5 मैचों में 11 विकेट नाम किए हैं।

2) वानिंदु हसरंगा- हसरंगा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।वानिंदु हसरंगा ने 6 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। एक ही ओवर में उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

3) मोहम्मद नवाज- नवाज का एशिया कप 2022 में ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली। इसके अलााव 6 मैचों में 8 विकेट हासिल किए।

4) शादाब खान- शादाब ने भी UAE की पिचों पर अपनी स्पिन से कमाल दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किए।

5) हैरिस रऊफ- रऊफ ने पाकिस्तान के लिए फाइनल मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 6 मैचों में 8 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: श्रीलंका के 6वीं बार चैंपियन बनने से लेकर पाकिस्तान का बेड़ागर्क होने तक, मैच की 5 बड़ी बातें


https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1569031992595087361?ref_src=twsrc%5Etfw


सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज


1) मोहम्मद रिजवान- एशिया कप 2022 में सबसे ज्याद रन रिजवान ने बनाए। उन्होंने पाकिस्तान 6 मैचों में 281 रन बनाए।


2) विराट कोहली- कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 मैचों में 276 रन बनाए। कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक शतक भी निकला।

3) इब्राहिम जादरान- अफगानिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। जादरान ने अफगानिस्तान के लिए पांच मैचों में 196 रन बनाए।

4) भानुका राजपक्षे- राजपक्षे ने फाइनल मुकाबले में 71 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैचों में 191 रन बनाए।

5) पथुम निसंका- निसंका ने भी इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैचों में 173 रन बनाए। निसंका एक अलग ही रोल में इस बार नजर आए थे।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 सिक्स पूरे किए

https://twitter.com/hashtag/STARZPLAY?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो