5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022: विराट कोहली ने टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जमाया, पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 60 रन

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 60 रन बनाए। विराट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। इस बार भी उन्होंने अहम मौके पर रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है।

2 min read
Google source verification
Asia Cup 2022

Asia Cup 2022

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में विराट कोहली का एक बार फिर जलवा देखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। हालांकि दोनों बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा रिकॉर्ड रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने रन बनाए। विराट ने हांगकांग के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की जबरदस्त पारी उन्होंने खेली है। विराट की इस पारी बदौलत ही टीम इंडिया ने 181 रनों का स्कोर खड़ा किया।


विराट कोहली की जबरदस्त पारी

कोहली पारी के 20वें ओवर में आउट हुए। आउट होने से पहले विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 सिक्स लगाया। विराट ने 8 से ज्यादा दुक्के अपनी इस पारी में लिए। एक अलग रोल में इस बार कोहली नजर आए। फैंस ने भी उन्हें जमकर चीयर किया। विराट ने अपनी लय अब हासिल कर ली है। पिछले कुछ समय से वो रन नहीं बना पा रहे थे।

पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी-20 इनिंग में विराट कोहली ने चौथी फिफ्टी लगाई है। विराट ने इस बार 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा एशिया कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी विराट ऊपर आ गए है। वो अब तक 32 से ज्यादा 50 से अधिक रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: साल 2022 में विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 200 रन किए पूरे



पाकिस्तान के खिलाफ 9 इनिंग में विराट कोहली के रन

1- 78*(61)

2- 9(11)

3- 27(22)

4- 36*(32)

5- 49(51)

6- 55*(37)

7- 57(49)

8- 35(34)

9- 60(44)

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत