5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2023 : भारत छोड़ सभी देशों ने किया पाकिस्‍तान का समर्थन, जानें अब क्‍या होगा

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारत को छोड़ इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले चार देशों ने पाकिस्‍तान की ओर से पेश किए गए हाइब्रिड मॉडल का समर्थन किया है। पाकिस्‍तानी मीडिया का दावा है कि श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और नेपाल राजी हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
भारत छोड़ सभी देशों ने किया पाकिस्‍तान का समर्थन, जानें अब क्‍या होगा?

भारत छोड़ सभी देशों ने किया पाकिस्‍तान का समर्थन, जानें अब क्‍या होगा?

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। पाकिस्‍तानी मीडिया की ओर से पहले कहा गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने के प्रस्ताव को एसीसी सदस्य देशों ने खारिज कर दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि भारत को छोड़ इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले चार देशों ने पाकिस्‍तान की ओर से पेश किए गए हाइब्रिड मॉडल का समर्थन किया है। पाकिस्‍तानी मीडिया का दावा है कि श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और नेपाल एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को राजी हो गए हैं।


पाकिस्‍तान के जीयो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एशिया कप को पाकिस्तान के साथ किसी अन्य देश में कराने को लेकर भारत को छोड़ बाकी देशों से समर्थन मिल चुका है। बता दें कि पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी है। जबकि भारत ने पाकिस्तान का दौरान करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के पास एशिया कप अपने देश से बाहर या हाइब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

एक दशक से अधिक समय से नहीं खेली द्विपक्षीय सीरीज

उल्‍लेखनीय है कि एक दशक से अधिक समय से भारत और पाकिस्‍तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। सियासी टकराव के कारण दोनों देश सिर्फ एशिया कप या फिर आईसीसी के टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं। अब भारत की ओर से एशिया कप 2023 की मेजबानी पर सवाल उठा दिए गए हैं। जबकि पाकिस्‍तान ने टूर्नामेंट के कुछ मैच (भारत के छोड़कर) पाकिस्तान में कराने और शेष यूएई या श्रीलंका में खेलने का विकल्‍प दिया है।

यह भी पढ़ें : धोनी ने खोला आईपीएल प्‍लेऑफ में सीएसके के पहुंचने की सफलता का राज

आईपीएल के बाद होगा फैसला

दअरसल, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 को आयोजित करने के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत दो विकल्प पेश किए हैं। पहले ऑप्‍शन के तहत टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर और बाकी मैच पाकिस्तान में कराए जाएं। वहीं दूसरे ऑप्‍शन के तहत ग्रुप स्टेज के पहले चार मैच पाकिस्तान में हों और बाकी के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएं। अब देखने वाली बात ये होगी कि एसीसी के अध्यक्ष इस पर क्‍या फैसला लेते हैं। फिलहाल वह आईपीएल में व्‍यस्‍त हैं।

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया में चयन को लेकर रिंकू सिंह ने दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्‍शन