Asia Cup 2023 Points Table: भारत की फाइनल में एंट्री, पाकिस्तान के बाहर होने का खतरा, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 06:25:56 am
Asia Cup 2023 Super-4 Points Table Update : एशिया कप 2023 में ग्रुप राउंड खत्म होने के बाद अब सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर-4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।


बांग्लादेश की टीम एशिया कप से बाहर, जानें सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल।
Asia Cup 2023 Super-4 Points Table Update : एशिया कप 2023 में ग्रुप राउंड खत्म होने के बाद अब सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। ग्रुप-ए से पाकिस्तान और भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने इस चरण के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि अफगानिस्तान और नेपाल की टीम बाहर हो चुकी हैं। सुपर-4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत ने पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान के बाहर होने का खतरा बना हुआ है। कल 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। अगर मैच बारिश से धुल गया तो नेट रन रेट के हिसाब से श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा।