
Virat Kohli
Asia Cup Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज, वनडे सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया था और अब जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया है। वैसे सभी को पता है कि विराट कोहली कितने बड़े बल्लेबाज है। क्रिकेट की दुनिया में उन्हें रन मशीन के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने आज ही के दिन साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। एशिया कप के पांचवें मैच में विराट कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन बनाए थे और यह कोहली के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है
साल 2012 में खेले गए इस मैच के के बारे में बताएं तो पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतकीय पारियां खेली थी। हफीज ने 105 और जमशेद ने 112 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें : जानें किस टीम ने जीता है सबसे ज्यादा बार एशिया कप, देखें लिस्ट
जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के 183 रनों की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत, इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। विराट के अलावा इस मैच में रोहित शर्मा ने 68 और सचिन तेंदुलकर ने 52 रन बनाए थे। गौरतलब है कि एशिया कप 2022 पाकिस्तान जीतने में सफल रहा था।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ रिलीज
देखें विराट बेहतरीन पारी
एशिया कप में दिखेंगे कोहली
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार विराट कोहली अब एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे, जो 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। बता दें कि इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में होने जा रहा है। और इस बार कुल 6 टीमें टूर्नामेंट जीतने के लिए दावेदारी पेश करती हुई नजर आएंगी। वहीं इस बार भारत और पाकिस्तान को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Published on:
03 Aug 2022 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
